img

[object Promise]

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार मौत दर में वृद्धि हो रही है। सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार को 58 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जो खुड्डा अलिशेर का रहने वाला था। जिसका पीजीआइ में इलाज चल रहा था। व्यक्ति को डायबीटिज, हाइपरटेंशन और किडनी की बीमारी थी। अब तक संक्रमण से 381 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 287 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इनमें 169 पुरुष और 118 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 27, 543 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

मोहाली में कोरोना विस्फोट: 496 केस

जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 496 पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। अच्छी बात यह रही कि 298 लोगों ने कोरोना को मात दी। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मोहाली अर्बन एरिया में आए हैं। मोहाली अर्बन में 299 कोरोना के मामले सामने आए। अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27521 हो गई है, जबकि 23667 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में एक्टिव कोरोना के मामले 3414 हैं। अब तक कोरोना से 440 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन की ओर से पहले ही चेताया जा चुका है कि अगर कोरोना के मामलों में इसी तरह से बढ़ोतरी होती रही तो आगामी सप्ताह में लोगों को ओर कड़े नियमों का पालन करना होगा।

पंचकूला: 296 नए केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 296 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में 18019 मरीज कोरोना की चपेट मे आ चुके हैं। इनमें पंचकूला के 13371 मरीज हैं। सीएमओ डा. जसजीत कौर ने बताया कि 197 हेल्थ केयर वर्कर अभी तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पंचकूला में अब तक 12,179 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1038 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा 219564 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब तक 154 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अपील की है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि कोरोना को हरा सकें।

139 मरीज हुए स्वस्थ

सेहत विभाग के अनुसार 139 मरीजों के स्वास्थ होने पर उन्हें घर भेज दिया है। अब तक 24,064 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 161 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट शनिवार दोपहर तक आएगी।

44 सेंटरों में 2,938 लोगों को लगाई वैक्सीन

शहर में 44 वैक्सीनेशन सेंटर पर 2,938 लोगों का टीकाकरण हुआ। अब तक 84,096 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 60 साल से अधिक के 32,899 लोगों ने पहली डोज लगवाई। वहीं, 422 सीनियर सिटीजन वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। अब तक 15,799 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 6,857 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 15,230 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 5,038 दूसरी डोज लगवा चुके हैं, जबकि 45 से 60 साल की उम्र के बीच के 7,694 और 157 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।