img

[object Promise]

अल्मोड़ा : सल्ट उपचुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र में अपनी आय व देनदारी का ब्यौरा भी दिया है। इस लिहाज से भाजपा प्रत्याशी महेश जीना सबसे मालदार प्रत्याशी हैं। वहीं कांग्रेस की गंगा पंचोली दूसरे नंबर पर हैं तो निर्दल पान सिंह राज्य आंदोलनकारी पेंशन के बूते चुनाव मैदान में हैं।

चार करोड़ के मालिक हैं व्यवसायी जीना

भाजपा प्रत्याशी महेश जीना व्यवसायी हैं। उनके पास एक लाख रुपये नकद व बैंक खाते में 92107 रुपये हैं। जेवरात के शौकीन हैं। उन्होंने शपथ पत्र में खुद के पास 20 ग्राम सोना (90 हजार रुपया) दर्शाया है। रिवॉल्वर रखते हैं। एक्मे व श्रीसाईं रमेश प्राइवेट लिमिटेड तथा बेतालघाट एसोसिएट बेतालेश्वर स्टोन में उनका शेयर हैं। पांच लाख रुपये कीमत का चौपहिया वाहन है। सकल कुल मूल्य 21,03,823 रुपये दर्शाया गया है। पत्नी अंजू जीना के पास नकद 40 हजार रुपये हैं। 1.35 लाख रुपये कीमत का 300 ग्राम सोना व 500 ग्राम चांदी है। एक बेटे के पास 30 ग्राम सोना (1.35 लाख रुपये) व दूसरे के पास 20 ग्राम सोना (90 हजार रुपये) दर्शाया है। धरकोट, मंगरूखाल, भिकियासैंण, तुराचौरा व रुडोली गांव में 0.925 एकड़ कृषि भूमि है। वर्तमान कीमत 75 लाख रुपये दर्शाई है। दिल्ली में फ्लैट समेत महेश जीना 2.85 करोड़ की परिसंपत्तियों के मालिक हैं। पत्नी व बच्चों को मिलाकर भाजपा प्रत्याशी के पास चार करोड़ से ज्यादा की परिसंपत्तियां हैं।

पैदल या पति की बाइक से घूमती हैं शिक्षिका गंगा पंचोली

पेशे से शिक्षिका कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के पास नकद 40 हजार व नेवी से अवकाश प्राप्त पति चंद्रप्रकाश पंचोली के पास 30 हजार रुपये हैं। एसबीआइ शाखा के बचत खाते में 13,80,256 रुपये हैं। पति के दो अलग अलग खातों में करीब 50 हजार जमा हैं। परिवार के पास एक बाइक है। गंगा पंचोली के पास बीमा आदि समेत कुल जमा राशि 7,47,524 रुपये हैं। 7.50 लाख रुपये कीमत का 150 ग्राम सोना आदि जेवरात हैं। भूमि व आवासीय भवन की वर्तमान कीमत 40 लाख रुपये है। पेंशनधारक पति के नाम जसपुर गांव में 0.2 एकड़ कृषि भूमि है। वर्तमान कीमत 29.12 लाख रुपये है। कुल मिलाकर गंगा पंचोली करीब 30 लाख रुपये की परिसंपत्तियों की मालकिन हैं। पति के साथ करीब 37 लाख की परिसंपत्तियां हैं।

1.30 लाख के कर्जदार हैं पान सिंह 

निर्दलीय प्रत्याशी पान सिंह राज्य आंदोलनकारी हैं। 3100 रुपये प्रतिमाह पेंशन से गुजारा करते हैं। उनके पास नकद 5000 रुपये हैं। बैंक में बचत खाता नहीं है। 0.004 हेक्टेयर कृषि भूमि है। 5वीं पास पान सिंह की पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर 1200 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। निर्दल प्रत्याशी पर ग्रामीण बैंक देघाट शाखा का एक लाख व ओबीसी बैंक शाखा का 30 हजार रुपये बकाया चल रहा है।

उपपा प्रत्याशी जगदीश पर फसली ऋण 

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) प्रत्याशी जगदीश चंद्र एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। जीआइसी भिकियासैंण से 2014 में 12वीं पास की। उन पर 30 हजार रुपये का फसली ऋण है। पनुवानौला में एक एकड़ कृषि भूमि के मालिक हैं। उनके पास दस हजार रुपये नकद व बैंक के बचत खाते में दो हजार रुपये हैं।