जांजगीर-चांपा। जिले में कोरोना अनियंत्रित हो गया है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ ही हालात खराब हो रहे हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या अब 21 हजार पहुंच गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण अब स्वास्थ्य विभाग से नहीं संभल रही है। जिस हिसाब से मरीजों की संख्या बढ़ रही है उस हिसाब से बेड की व्यवस्था विभाग के पास नहीं है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 सौ के ऊपर है। जबकि मरीजों को रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास एक्सक्लूजिव कोविड अस्पताल के 80 बिस्तर के अलावा कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है। पिछली बार जिला पंचायत से लगे हुए आकांक्षा हास्टल, दिव्यांग स्कूल सहित जिलेभर में 11 कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे जहां मरीजों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा था। हालांकि जब से मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की छूट दी गई है इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की समस्या कम हो गई है।
कोविड अस्पताल में 61 मरीज भर्ती
जिला अस्पताल के नवीन भवन में करीब 50 लाख रूपए से अधिक खर्च कर 80 बिस्तरों वाला एक्सक्लूजिव कोविड अस्पताल को सुविधा बनाया गया है। राहत की बात यह है कि कोविड अस्पताल के सभी 80 बिस्तर को आक्सीजन युक्त बना दिया गया है। यहां वर्तमान में 61 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। कोविड अस्पताल में गंभीर मरीजों की इलाज के लिए आईसीयू के साथ ही 9 वेंटिलेटर की व्यवस्था है। वहीं संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी रूम तैयार किया गया है।
एक्सक्लूजिव कोविड अस्पताल में आपरेशन थियेटर नहीं
जिले में कोरोना संक्रमण से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लाखों रूपए खर्च कर बनाए गए एक्सक्लूजिव कोविड केयर सेंटर आपरेशन थियेटर का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में यदि किसी मरीज का आपरेशन करने की नौबत आ जाती है तो उसे बिलासपुर रायपुर या पिᆬर रायगढ़ रिपᆬर करना पड़ता है।
” जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों और जिला अस्पताल सहित 250 बिस्तर आक्सीजन युक्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मरीजों की इलाज के लिए वर्तमान में डाक्टर, स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य सभी सुविधाएं पर्याप्त है और नए केयर सेंटर बनाए जाएंगे। जिला पंचायत के आकांक्षा परिसर को भी व्यवस्थित कर लिया गया है। आवश्यकतानुसार स्टापᆬ व संसाधन की व्यवस्था की जाएगी।
गजेन्द्र सिंह ठाकुर
सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कोविड-19
अस्थाई कोविड़ अस्पताल को शुरू करने विधायक ने की मांग
पᆬोटोः 7 जानपी 10 – विधायक सौरभ सिंह
बलौदा । (नईदुनिया न्यूज)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधायक सौरभ सिंह ने अस्थाई कोविड़ अस्पताल को शुरू करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। बलौदा क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके कारण कई कोरोना संक्रमित मरीजो के पास होम आसोलेशन में सुविधा का अभाव है । लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगो मे भी कोरोना का भय सताने लगा है।जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक सौरभ सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अकलतरा विधानसभा सहित अन्य ब्लाक में कोविड़ का हॉस्पिटल संचालित था, जो आज बंद है, उसे शीघ्र शुरू किया जाए। जिससे जनहित में लोगों का समय में सुरक्षा किया जा सके।