अंबाला। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास संदिग्ध पकड़ा गया है। अधिकारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। संदिग्ध पकड़े जाने के बाद वायुसेना स्टेशन के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, अति संवेदनशील अंबाला कैंट के वायुसेना स्टेशन से थोड़ा आगे डोमेस्टिक जोन (जहां क्वार्टर बने हैं) में घुसे एक संदिग्ध घुस आया। उसे अधिकारियों ने दबोच लिया है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने इस मामले में फ्लाइट लेफ्टिनेंट विदिशा की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि अंबाला कैंट वायुसेना स्टेशन में पहले भी कई बार संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राफेल की तैनाती के कारण वायुसेना स्टेशन और भी अधिक संवेदनशील हो चुका है। ऐसे में वायुसेना स्टेशन की सुरक्षा को और कड़ा किया गया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है संदिग्ध
शिकायत में विदिशा ने बताया कि वह वायुसेना स्टेशन अंबाला कैंट में बतौर सुरक्षा अधिकारी तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को वह और अन्य अधिकारी व जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह करीब पौने नौ बजे एक युवक संदिग्ध हालात में वायुसेना स्टेशन के डोमेस्टिक जोन में घुसने लगा। उसे अधिकारियों ने देखा और पकड़ लिया। उससे प्रारंभिक पूछताछ की तो उसकी पहचान सुनील कुमार निवासी गांव बिरथिया पुलिस स्टेशन कटरा, तहसील कंडेलगज, जिला गोंडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
संदिग्ध दस्तावेज या सामान नहीं मिला
उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से संदिग्ध दस्तावेज अथवा अन्य सामान बरामद नहीं हुआ। इसकी सूचना बीसी बाजार पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को अपने कब्जे में ले लिया। इसकी सूचना युवक के स्वजनों को दी गई, जो मौके पर पहुंचे।
डोमेस्टिक जोन में घुसने का नहीं बता पाया कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक अपने जीजा के पास शहर के प्रेम नगर में रहता है। वह पेंटिंग का काम करता है। जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वह डोमेस्टिक जोन में क्यों घुसा था, उसके बारे में अभी पूछताछ की जा रही है। एयरफोर्स अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी।