img

[object Promise]

बलौदा जांजगीर चांपा

बलौदा तहसील अंतर्गत ग्राम रसौटा स्थित नहर के पारों का अवैध खनन हो रहा है वहीं पारों में लगे पेड़ो को भी धराशाही कर अवैध कटाई कर रहें हैं ।

ग्रामीणों का ये भी कहना हैं कि ये क्षेत्र पहले पेड़ों से घिरा रहता था अब वो नष्ट होते जा रहा । सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को इसकी सूचना भी दी गई थी फिर भी वो मौके पर अभी तक नहीं पहुंचे तब‌ तक आधे से ज्यादा लकड़ी चोरी हो चुके हैं । खबर देने के बाद भी समय से पहुचना, आधे से ज्यादा लकड़ी का चोरी हो जाना, कही ना कही ऐसा प्रतीत होता है, ये मीले जुले तो नही है। सिंचाई विभाग के अधिकारी सबकुछ जानकर भी अनजान बन बैठे हैं ।

खबर मिलते ही मौकें पर तहसीलदार को बुलाया गया , मौके पर सभी अवैध कार्य हो रहे स्थल का जायजा लेते हुए सिचाईं विभाग के अधिकारीयों से इसकी जांच कराने की बात कहीं ।

ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कटाई के दौरान ट्रेक्टर सहित लकड़ी जप्त भी किया गया था लेकिन सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारी इसे अपना आदमी समझकर आपस में ही मामले सुलझा लेते हैं ।

ऐसे में अवैध कटाई करने वालों के हौसले बुलंद हैं ।