चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए शहर में सख्ती बढ़ा दी है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों को इन खास बातों का खास ध्यान रखना होगा।
ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू पास जारी करने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया है। जिस व्यक्ति को पास की जरूरत है वह कंट्रोल रूम के नंबर 0172-2700076 पर कॉल कर अपनी जानकारी देकर पास जारी करा सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद ही कर्फ्यू पास जारी होगा।
रात की शादी तय है तो मंजूरी ऐसे मिलेगी
नाइट कर्फ्यू में बड़ी दिक्कत उन लोगों के लिए खड़ी हो गई है जिनकी आने वाले दिनों में रात को शादी है। 13 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही शादियों के कार्यक्रम भी हैं। बहुत सी शादियां पहले से तय हैं। जिन्होंने रात के समय शादी कार्यक्रम निर्धारित कर रखे हैं। उन्हें एरिया एसडीएम से इसकी मंजूरी लेनी होगी। एसडीएम से मंजूरी मिलती है तो आदेशानुसार इनडोर वेन्यू है तो वेन्यू के 50 फीसद या 100 गेस्ट ही बुलाए जा सकते हैं। वहीं अगर आउटडोर वेन्यू है तो इसका 50 फीसद या 200 गेस्ट शामिल होंगे।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पैसेंजर को मंजूरी
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आइएसबीटी) आने जाने वाले पैसेंजर को भी नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू नहीं है या होने के बाद भी ट्रैवल की मंजूरी है तो ऐसे पैसेंजर को चंडीगढ़ पहुंचने पर दिक्कत न हो इसलिए मंजूरी दी गई है। हालांकि ऑटो, टैक्सी इस दौरान उपलब्ध नहीं होगा। इसके लिए खुद व्यवस्था करनी होगी। साथ ही जो रात को ट्रैवल कर कहीं जाना चाहते हैं ऐसे पैसेंजर को भी तीनों जगह जाने की मंजूरी रहेगी।