img

[object Promise]

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई से कांग्रेसी पार्षद अंजली विभार पति राधेश्याम विभार के भतीजे जतिन चांद (20) की लाश सूटकेस में मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। वहीं, मामले की सूचना पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर सहित कांग्रेसियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात थाने का घेराव कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान जतिन चांद के रूप में हुई है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित चंडी नगर के सूनसान इलाके के रहवासियों ने कुएं में एक सूटकेश देखा। इस सूटकेश से काफी बदबू आ रही थी, जिसके बाद इसकी सूचना खम्हारडीह पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर खम्हारडीह पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची।

सूटकेस को खोलने पर एक युवक की लाश मिली। युवक की पहचान खमतराई निवासी जतिन चांद पिता देव कुमार चांद के रूप में की गई है। मृतक खमतराई के कांग्रेस पार्षद का सगा भतीजा है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नौ फरवरी को खमतराई थाने में लिखाई गई थी।

बाइक गिरवी रख नौ फरवरी से था गायब

स्वजनों की सूचना पर नौ फरवरी को खमतराई थाने में जतिन की गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसके छह दिन बाद अब उसकी लाश चंडी नगर स्थित एक कुएं में बंद सूटकेस के अंदर मिली है। जतिन के दोस्त राहुल दुर्गे ने बताया कि जतिन के गायब होने के ठीक एक दिन पहले वह पैसों की जरूरत के चलते उसके पास गाड़ी गिरवी रखने पहुंचा था।

वहां राहुल ने उसकी मदद करते हुए जतिन को गाड़ी को एक परिचित के पास छह हजार रुपयों में गिरवी रखवाई थी। इसके दूसरे दिन से जतिन गायब था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खमतराई थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, इस दौरान पुलिस ने जतिन के कई परिचितों व दोस्तों से थाने बुलाकर पूछताछ भी की।