झारखंड टीम हेड /बोकारो
संगीता दास की रिपोर्ट
ऐसे में सब्जी के दाम बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं स्थिति यह हो गई है कि जो भिंडी ₹30 तक बाजार में लोगों को मिल रहा था वह आज लॉकडाउन के चलते ₹50 तक हो गया है सब्जी के दाम अचानक बढ़ जाने से लोगों ने इसके विकल्प के रूप में धन राबरी न्यूट्रीला बेसन मटर चना अभी की सब्जी का सेवन शुरू कर दिया है घर का खाने पीने की जिम्मेदारी महिला पर ही होती है यह तय करती है कि नाश्ते और खाने में क्या बनाना है ऐसे में सब्जी के दाम पर जाने से उन्हें यह सोचना पड़ रहा है कि वह घर को कैसे चलाएं ताकि घर का बजट भी स्थिर बना रहे महिलाओं का कहना है कि खाने में बिना सब्जी के कोई स्वाद ही नहीं रह जाता है ऐसे में उसके दाम में बढ़ोतरी हो जाने सेवियर सोचने में मजबूर हो गई है कि आखिर वह क्या बनाएं