img

[object Promise]

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद में आयल नेचुरल गैस कारपोरेशन व नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व कोष से केदारनाथ धाम व सरस्वती नदी के समीप वाटर एटीएम स्थापित किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के व्यक्तिगत प्रयासों व रुचि से धाम और सरस्वती नदी के समीप में महारत्न कंपनियों के सीएसआर फंड से दो वाटर एटीएम स्थापित किए जा रहे है। 15 x 7.5 मीटर के कक्ष में वॉटर एटीएम निर्मित किया जाएगा, जिसमें बैठने की भी व्यवस्था रहेगी।

प्रत्येक एक घंटे में 500 लीटर शोधन क्षमता अर्थात एक दिन में 12 हजार लीटर क्षमता व लगभग 85 लाख की लागत से मशीन वाटर एटीएम स्थापित किया जा रहा है। वाटर एटीएम एक सामुदायिक रिवर्स ओसमोसिस (आरओ) है जिससे एक समय में एक वॉटर एटीएम से 15 लोग निश्‍शुल्क पानी पी पाएंगे।

सिद्धिवर्धन चुने गए डिजिटल वालंटियर ऑफ दि मंथ

पुलिस की ओर से नारायणबगड़ के युवक सिद्धिवर्धन कंडवाल को डिजिटल वालंटियर ऑफ दि मंथ चुना गया है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली झूठी अफवाहों का खंडन करने, भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने, इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर आम नागरिकों को साइबर अपराधों, कोरोना आदि के संबंध में जागरूक करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर डिजिटल वालंटियर्स वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें उत्तराखंड के सभी जनपदों से ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा गया है, जो सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर हैं। जिसकी मानीटरिंग खुद पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर बेहतर कार्य करने पर चमोली पुलिस ने सिद्धिवर्धन कंडवाल निवासी कंडवालगांव, नारायणबगड़ को सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक यशवंत ङ्क्षसह चौहान ने बताया कि इस युवक ने इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहते हुए आम व्यक्तियों को कोरोना समेत अन्य कानून व्यवस्थाओं को लेकर जागरूक किया गया।