संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में ट्रेड यूनियन के आह्वान पर रेलवे स्टेशन पर विरोध दिवस मनाने की घोषणा के चलते दिनभर भट्टू रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात रही। डीएसपी अजायब सिंह व थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने रेलवे स्टेशन पर कई बार निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। लेकिन स्टेशन पर ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। यहां पर कोई प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचे। बढ़ती महंगाई व सरकार की निजीकरण नीति के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में ट्रेड यूनियन ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया था। जिसके चलते सोमवार को रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन किया जाना तय था। थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर रखी थी। लेकिन सांय तक कोई प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचे। किसान सभा आज फूंकेगी विधायक का पुतला
अखिल भारतीय किसान सभा मंगलवार को विधायक दुड़ाराम का पुलता फूंकेगी। यह जानकारी देते हुए कामरेड विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विधायक दुडाऱाम ने सरकार का समर्थन कर किसानों के साथ विश्वास घात किया है। जिसके विरोध स्वरूप किसान सभा मंगलवार को भट्टूकलां मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष विधायक का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि किसान समर्थक होने का दावा करने वाले विधायक ने किसानों की आवाज को दर किनार कर सरकार का समर्थन किया है। अब किसान विधायक की इस दोगली नीति को समझ चुके है। जिसके चलते विधायक का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।