सिरसा। तीन कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन की कड़ी में शनिवार को सिरसा में मिट्टी सत्याग्रह यात्रा सिरसा पहुंचेगी। यात्रा के सिरसा पहुंचने पर बरनाला रोड स्थित पक्का मोर्चा पर स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ी मेधा पाटेकर व डा. सुनीलम सिरसा पहुंचेगी। किसानों के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये हैं। सिरसा के बाद यह यात्रा पंजाब के मानसा, सांझापुर बार्डर से होते हुए दिल्ली बार्डर पर पहुंचेगी।
दाड़ी व बारदोली के गांवों से लाई जा रही है मिट्टी
किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि मिट्टी सत्याग्रह यात्रा के तहत यात्रियों को दांडी में किसानों द्वारा 100 गांव की मिट्टी तथा बारदोली में 50 गांव से लाई गई मिट्टी सौंपी गई। मोदी सरकार किसानों की मिट्टी, जमीन छीनकर पूंजीवादियों को सौंपना चाहती है। इसके खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है। किसान आंदोलन के दौरान देश की मिट्टी को बचाने के लिए 320 से ज्यादा किसान शहीद हुए हैं। शहीद स्मारक बनाकर उन्हें याद करने के लिए यह यात्रा गांधी जी की प्रेरणा से निकाली जा रही है।
——पांच अप्रैल को एफसीआई बचाओ दिवस मनाया जाएगा, इस दिन देशभर में एफसीआई के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा। 10 अप्रैल को 24 घंटों के लिए केएमपी ब्लॉक किया जाएगा। इसके बाद 13 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर वैशाखी का त्यौहार मनाया जाएगा। 14 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर संविधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा। भारूखेड़ा ने बताया कि 1 मई मजदूर दिवस दिल्ली के बोर्डर्स पर मनाया जाएगा।