लव कौशिक की रिपोर्ट
राज्य सरकारो द्वारा टीकाकरण का कार्य हर राज्य में युद्ध गति से किया जा रहा है परंतु बहुत अधिक जनसंख्या घनत्व होने के वजह से टीकाकरण के कार्य मे बहुत समय लग रहा है पहले सरकार द्वारा 60 वर्ष या उससे ऊपर के लोगो को टीकाकरण किया जा रहा था,अभी 45 वर्ष या उससे ऊपर के लोगो का निशुल्क टिकाकरण किया जा रहा है,छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 46.14 लाख लोगों लो कोरोना का टीका लग चुका है
हमारे देश के कुछ राज्यो में कोरोना संक्रमण बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा है जिसमे महाराष्ट्र सबसे टॉप में वही हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में 85000 से अधिक एक्टिव केश व संक्रमण दर 26.1 प्रतिशत होने के वजह से संक्रमण के मामले में हम पूरे देश मे सबसे टॉप में है राज्य सरकारो द्वारा संक्रमण रोकने अपने स्तर पर प्रयास किया जा रहा है,
विभिन्न राज्यो में कोरोना संक्रमण के चैन तोड़ने और सार्वजनिक एकत्रीकरण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लोक डाउन किया जा रहा है,किसी भी स्तर पर शासन प्रशासन द्वारा लॉक डाउन बहुत ही मजबूरी वश किया जाता है,लोक डाउन से आम जन जीवन के साथ शासन प्रशासन भी प्रभावित होता है व्यापर प्रभावित होता है साथ ही सारी गतिविधियां प्रभावित होती है लोक डाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव उन वर्ग के लोगो पर पड़ता है जो रोजी मजदूरी या दैनिक कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे है चुकी ऐसे लोगो की आय वर्ग इतना कम होता है कि ये अपना दैनिक खर्च चलाने के बाद कुछ बचत नही कर पाते,लोक डाउन के वजह से ऐसे लोगो के पास अपने जीवन यापन की समस्या उतपन्न हो गयी है,सभी कार्यो में लगे रोक के कारण इन्हें कही भी रोजगार नही मिल पाता है
सरकार द्वारा पिछले लोक डाउन मे ऐसे निम्न आय वर्ग के लोगो के लिए अपने स्तर पर सहयोग दिया गया था सरकार के साथ साथ समाज के हर समर्थ व्यक्ति की जिम्मेदारी है की वो अपने आस पास रह रहे ऐसे परिवारो की चिंता करे,उनके घरों की स्थिति जान कर जो सम्भव मदद हो सके वो करे, हमारे देश मे दान और सहयोग की परंपरा आदि अनादि काल से चली आ रही है पिछले करोना काल मे जिस स्तर पर आम जन मानस में असहाय व मजबूर वर्ग के लोगो के सहयोग के का भाव उतपन्न हुआ था वह निश्चित ही सराहनीय है वही भाव पुनः जागृत करने की आवश्यकता है,समाज को सहयोग देने के लिए ये ही आवश्यक नही है कि आप उनको कुछ आर्थिक मदद दे,आप चाहे तो अपने आस पास के ऐसे लोग की जानकारी एकत्र कर सकते है जिन्होंने टीकाकरण नही करवाया है और उन्हें टिकाकरण के लिए ले जा सकते है,मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर सकते है,आप उन्हें जागरूक कर सकते है,लोगो अपने आस पास परिवेश को लोगो को ऐसे भयावह स्थिति में भी कैसे सकारात्मक रहा जा सकता है इस विषय मे प्रेरित कर भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा सकते है ।