नैनीताल : सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ कोविड नियमों का अनुपालन कराते हुए होली का आयोजन हो इसके लिए कोतवाली पुलिस ने कमर कस ली है। कोतवाल अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें खास निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने बीते दिन एसएसपी द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों से भी कर्मियों को अवगत कराया।
रविवार को कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में समय-समय पर गस्त कर होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश कर्मियों को दिए। उन्होंने कहा कि होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाए।
जरूरत पड़े तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस दौरान उन्होंने एसएसपी द्वारा क्राइम बैठक में दिए गए निर्देशों से भी कर्मियों को अवगत कराते हुए कहा कि लंबित योजनाओं को शीध्र निपटा लिया जाए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुख्य मार्गों व चौराहों पर अभियान चलाने के साथ ही बाजारों में भी गश्त लगा कर कर्मी चालानी कार्रवाई करें।
इस दौरान एसएसआई कश्मीर सिंह, एसआई सोनू बाफिला, पुष्पा बिष्ट, नरेंद्र कुमार व सुरेश सिंह राणा, हसाहिद अली, हरिओम शर्मा, संजय कुमार, अनुराधा रौंकली, आनन्द प्रसाद, गणेश सिंह, प्रकाश आर्य, ललित कांडपाल, जगपाल, लखविंदर, छत्तर राम, महफूज आलम मौजूद रहे।