img

[object Promise]

रायपुर। हीरापुर स्थित छुइयां छठ तालाब के किनारे सूर्य मंदिर का 10वां स्थापना दिवस श्रद्धा उल्लास से मनाया गया। सूर्यदेव का अभिषेक करके हवन पूजन और महाआरती की गई। साथ ही नवीन मंदिर का भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। महाभंडारे में प्रसाद ग्रहण करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पार्षद कमलेश्वरी वसंत वर्मा, नगर निगम जोन 2 के अध्यक्ष राधेश्याम क्षत्रिय, पार्षद सुनील चंद्राकर, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्ति नाथ पांडे , उत्तर भारत समाज के संरक्षक रविंद्र सिंह, संस्थापक राजकुमार चौधरी , संस्थापक सदस्य दिवाकर अवस्थी, हिरदेश शर्मा, कामेश्वर तिवारी, भोला सिंह, अध्यक्ष चंद्र भूषण शर्मा, नारी शक्ति की अध्यक्षा कुमकुम झा आदि मौजूद थीं।

श्रीमद्भागवत कथा पर तुलसी वर्षा

मंदिर स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पिछले सात दिनों से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा की विश्रांति हुई। कथावाचिका वृंदावन से पधारी कृष्ण प्रिया ने सात दिनों तक विविध कथा प्रसंगों के माध्यम से भक्ति भाव जगाया। अंतिम दिन तुलसी वर्षा की गई। इस मौके पर तुलसीजी की महिमा में बताया कि भगवान को अर्पित किए जाने वाले भोग में तुलसी पत्ता अवश्य रखना चाहिए। बिना तुलसी के कोई भी भोग भगवान स्वीकार नहीं करते।

महाभंडारे में हजारों ने प्रसादी ग्रहण की

हवन के पश्चात महाभंडारे में प्रसादी ग्रहण करने के लिए हजारों भक्त उमड़ पड़े। सभी को बैठाकर भोजन करवाया गया। आस्‍थावानों ने प्रसाद ग्रहण करने के लिए लाइन तक लगाई।