img

[object Promise]

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी क्लब फैक्ट्री के एप को प्ले स्टोर पर शॉपिंग श्रेणी में सितंबर के महीने में दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। इस दौरान इस एप को 1.38 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया। मोबाइल एप इंटेलिजेंस कंपनी सेंसर टॉवर के अनुसार, यह आंकड़ा अकाउंट यूनिक एप से लिया गया है।

क्लब फैक्ट्री के संस्थापक और सीईओ विंसेंट लोऊ ने एक बयान में कहा, “भारत में हमारी तेजी से हुई स्वीकार्यता ने क्लब फैक्ट्री को वैश्विक स्तर पर एंड्रोएड प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप बना दिया है। हम इस साल दीवाली सेल के दौरान भी बड़ी मात्रा में वृद्धि देख रहे हैं।”

कंपनी ने कहा कि क्लब फैक्ट्री को भारत में सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया गया।

लोऊ ने कहा, “विक्रेताओं को कमीशन-मुक्त फीस की हमारी रणनीति एक आदर्श बाजार प्रदान करती है जहां खरीददार और विक्रेता, दोनों को लाभ होता है।”