डेस्क। Airtel भारत की उन प्रमुख इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है जिसकी लोकप्रियता को किसी भी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। एयरटेल अपने यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डाटा और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ढेरों फायदे देता है।
बजट प्लान्स से लेकर कंपनी अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ कई प्लान्स देती है। सस्ते से लेकर कई प्लान्स कंपनी अपने यूज़र्स को पेश करती हैं। इसी कड़ी में एयरटेल ने अपने पोस्टपैड यूज़र्स को भी झटका दे दिया है।
कंपनी ने अपने दो बजट Postpaid Plans में कुछ बदलाव किया है। जिसके चलते अब यूज़र्स को ये दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि कंपनी ने इन प्लान्स के साथ मिलने वाला फ्री Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन जो पहले 1 साल के लिए मिलता था उसकी वैधता को घटाकर अब केवल 6 महीने का कर दिया है।
साथ ही इसमें मिलने वाला इंटरनेट डाटा, कॉलिंग और बाकी सुविधाएं वैसी ही रहेंगी।
499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान-
यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ग्राहकों को 75GB डाटा भी मुहैया करता है। जिसे 200GB तक रोलओवर भी किया जा सकता है। इसके साथ ही इस प्लान में 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से और 6 महीने के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है (पहले 1 साल था)। इस प्लान में यूज़र्स को एक साल का Disney + Hotstar, और Wynk प्रीमियम के साथ और भी कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
999 वाले प्लान में भी बदलाव-
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 150GB तक मंथली डेटा दिया जाता है, जिसे 200GB तक की रोलओवर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 100SMS और Prime सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए दिया जाएगा।
अब इनमें से कोई भी प्लान चुनने पर आपको अलग से 6 मंथ का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।