Home Tech खबरें WhatsApp पर ग्रुप कालिंग को लेकर आ रहा कमाल का अपडेट

WhatsApp पर ग्रुप कालिंग को लेकर आ रहा कमाल का अपडेट

40
0

 

डेस्क। व्हाट्सएप को अगर भारत मे यूज़ होने वाला प्रमुख मैसेंजिंग ऐप कहा जाए तो भी यह गलत नहीं होगा। इन दिनों व्हाट्सअप रोज कुछ न कुछ नया अपडेट लेकर आ रहा है। अपने यूज़र्स के नए एक्सपीरियंस के लिए लगातार मेटा नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। आपको बता दें कंपनी ने व्हाट्सएप के ग्रुप कॉलिंग फीचर को एक इम्पोर्टेन्ट अपडेट दिया है।

Whatsapp के इस नए फीचर को Android और iOS दोनों के लिए लाया जा रहा है। इस फीचर में ग्रुप कॉल के दौरान होस्ट अब उन लोगों को भी म्यूट कर सकेंगे जो खुद को म्यूट करना भूल जाते हैं। बता दें कि इस फीचर पर लंबे वक्त से काम चल रहा था पर अब कंपनी इसको पेश करने जा रही है। बता दें कि अब इस लेटेस्ट अपडेट के साथ व्हाट्सएप का ग्रुप कॉलिंग फीचर और उपयोगी हो जाएगा।

व्हाट्सएप कॉल का यह नया फीचर कैसे करेंगा काम

व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट ने इसका वर्किंग प्रोसेस समझाया है। उन्होंने बताया कि अब आप कॉल पर उन लोगों को म्यूट या मैसेज कर सकते हैं जो खुद को म्यूट करना भूल गए हो। इसके साथ ही एक हेल्पिंग फीचर भी जोड़ा है जिसके ज़रिये आप आसानी से देख पाएंगे कि कब लोग ग्रोउपकॉल में शामिल होते हैं। बता दें कि अब ग्रुप कॉल के दौरान लोगों को म्यूट करने की सुविधा के साथ ही, व्हाट्सएप ग्रुप कॉल होस्ट को यह भी बताएंगा की कौन लोग कॉल में कब शामिल हुए।

हाल ही में अप्रैल के महीने में  व्हाट्सएप ने ग्रुप कॉल में 32 सदस्यों को जोड़ने की सुविधा को शुरू किया था। इससे पहले व्हाट्सएप पर पहले केवल 8 पार्टिसिपेंट्स को एक बार में ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल होने की अनुमति थी। पर अब जब आप एक ग्रुप वॉयस कॉल प्राप्त करते हैं, तो आने वाली व्हाट्सएप ग्रुप वॉयस कॉल स्क्रीन पार्टिसिपेंट्स को कॉल पर दिखाएगी, और लिस्ट में पहला कांटेक्ट उस पार्टिसिपेंट्स का होगा जिसने आपको जोड़ा हुआ है।

कैसे करें ग्रुप कॉल

जिस ग्रुप को आप वॉयस कॉल करना चाहते हैं, उसे ओपन कर लें।

अगर आपके ग्रुप में 32 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स हैं तो आप ग्रुप कॉल ऑप्शन पर टैप करें।

यदि 32 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स हैं, तो आप वॉयस कॉल पर क्लिक करके अपने डिसिशन की पुष्टि करें। कॉल करने पर उत्तर देने वाले पहले सात लोग कॉल में शामिल हो सकते हैं, और केवल समूह के सदस्य ही इसमें भाग ले पाएंगे।

आप उन कॉन्टेक्ट्स को अलग से भी सेलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप कॉल में जोड़ना चाहते हैं। 

जानकारी के मुताबिक इस फीचर को बहुत जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।