कई बार हम जानना चाहते हैं कि हमारे दोस्त या रिश्तेदार इए समय कहां हैं लेकिन हम उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे होते हैं।
ऐसे समय में लोकेशन ट्रैकिंग (Location Tracking) का फीचर आज के समय में आपको मिलता है। इसकी मदद से स्मार्टफोन या मोबाइल नंबर के जरिए लोगों को आराम से ट्रैक (tracked) किया जा सकता है।
इसी कड़ी में आज हम आपको उन सामान्य तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके लोगों की लोकेशन को ट्रैक किया जाता है और ये तरीके स्मार्टफोन और मोबाइल नंबर के जरिए अपनाए जाते हैं।
आपको यह बता दें कि लोकेशन ट्रैकिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ये ऐप आपका अहम डेटा चुरा सकते हैं और ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।
आपको जानकारी के लिए यह बता दें कि सभी तरीकों में लोकेशन ट्रैकिंग का सबसे आम और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका टेलीकॉम कंपनियों से कनेक्टेड है।
यही पुलिस और सरकारी एजेंसियों द्वारा किसी के स्थान का पता लगाने के लिए उपयोग की जाने वाली सरल विधि भी है। इसमें ये लोग उस व्यक्ति की टेलीकॉम कंपनी से मदद लेते हैं और कोर्ट के आदेश पर यह कंपनी यूजर की डिटेल्स को ट्रैक कर पुलिस को सौंप देती है।
अब हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप खुद पुलिस या टेलीकॉम कंपनियों की मदद के बिना भी यह पता लगा सकते हैं कि आपके परिचित की क्या लोकेशन है।
इसके लिए आप Truecaller ऐप का इस्तेमाल कर के आसानी से लोकेशन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल सर्च बार में वह नंबर डालना है जिसकी लोकेशन आप पता लगाना चाह रहें हैं। भले ही इससे आप निवास स्थान न जान पाएं पर आपको क्षेत्र निश्चित रूप से पता चल जाएगा। आप उस व्यक्ति के संचालिका (Operator) का पता भी प्राप्त कर सकेंगे और यदि आप नाम नहीं जानते हैं, तो आपको यह जानकारी भी मिल जाएगी।
दूसरा तरीका यह है कि आप किसी की भी लोकेशन जान सकते हैं वोभी WhatsApp के इस्तेमाल से। व्हाट्सप्प पर आप अपने सामने वाले की लोकेशन के बारे में जान जाते हैं। बता दें अगर कोई आपके साथ लाइव लोकेशन या करंट लोकेशन (live location or current location) शेयर करता है तो आप उनकी लोकेशन और मूवमेंट को आसानी से देख पाएंगे।