Home Tech खबरें Passport के लिए online करें आवेदन, खुद ही निपटा लो सारे काम...

Passport के लिए online करें आवेदन, खुद ही निपटा लो सारे काम बिना किसी झंझट के

50
0

डेस्क। पासपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मान्य आइडेंटिटी के रूप में देखा जाता है। ऐसे में अगर आप लंबे समय से पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं। पर आपके पास समय की कमी है तो आप खुद से करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई, अगर आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है तो आज हम आपको खुद से ही ऑनलाइन पासपोर्ट के आवेदन के बारे में बताएंगे। 

आपको पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले खुद को Passport Seva portal पर रजिस्टर करना होगा और फिर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने Passport के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 

जानिए कैसे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई (How to apply for passport online in India)

सबसे पहले आप अपने कुछ ओरिजनल डाक्यूमेंट्स को तैयार रखें क्योंकि इसका वेरिफिकेशन आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट आफिस जाकर करवाना होगा। 

वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से ही अपॉइंटमेंट लेना होगम और फिर विजिट कर के प्रोसेस को कम्पलीट करना जरूरी है। आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए इसकी जानकारी आपको passport seva portal पर ही मिल जाएगी। बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट आवेदन करने के 90 दिन के अंदर ही आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाना पड़ता है। 

स्टेप बाई स्टेप जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

– सबसे पहले  Passport Seva portal पर जाएं और Register Now के टैब पर क्लिक करें।  

– अब मांगी गई जानकारी भरें और अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को सिलेक्ट करें।

– डिटेल्स भरने के बाद आपको Captcha कैरेक्टर्स टाइप करने होंगे और फिर Register बटन पर क्लिक करें।

– अब आपको आपकी  रजिस्टर आईडी मिलेगी। लॉग-इन आईडी से पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग-इन कर लें।

– Apply for Fresh Passport/ Re-issue of Passport आदि के लिंक पर क्लिक करें। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि फ्रेश पासपोर्ट के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास इससे पहले भारतीय पासपोर्ट नहीं था। यदि आपके पास पहले पासपोर्ट था, तो आप Reissue कैटेगरी पर क्लिक कर अप्लाई करिएगा।

– अब फिर से एक फॉर्म आएगा इसमें मांगी गई आवश्यक जानकारियां भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

– इस पूरी प्रकिया को पूरा करके अब Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करके अपने डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए अपॉइंटमेंट done कर दें। 

– अब Print Application Receipt लिंक पर जाकर आवेदन रिसिप्ट का प्रिंट निकाल लें।

– बता दें की आपको अपॉइंटमेंट डिटेल्स के साथ एक SMS भी प्राप्त होगा।

– अब आपको बस नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र व रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। 

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने से आपको पासपोर्ट ऑफिस में अपना ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा। ऐसे में आप घंटों के इस काम को कुछ ही देर में खत्म कर पाएंगे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।