img

Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटिलेंजिस (AI) से बनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही हैं। प्रत्येक व्यक्ति के दिमाग में यह ख्याल आ रहा है कि आखिर वह आर्टिफिशियल इंटिलेंजिस (AI) से अपनी एक शानदार तस्वीर कैसे बना सकता है। सभी यह जानते हैं यह एक कठिन प्रक्रिया है। लेकिन क्या आपको पता है Microsoft के Bing के साथ आर्टिफिशियल इंटिलेंजिस (AI) तस्वीर बनाना बेहद आसान है क्योंकि इसमें DALL-E स्पोर्ट है जो बड़ी ही खूबसूरती से  आर्टिफिशियल इंटिलेंजिस (AI) जनरेट करती है। 

जानें कैसे बनाएं आर्टिफिशियल इंटिलेंजिस (AI) तस्वीरें-

आर्टिफिशियल इंटिलेंजिस (AI)  से यदि आप तस्वीर बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Bing AI की साइट www.bing.com/create पर जाना होगा। 

इसके बाद आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा। यह फ्री में होता है। 

 इसके बाद आपको इमेज जनरेट सेक्शन पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद आपके सामने एक चैट बॉक्स खुलकर आएगा जिसमें आपको यह बताना होगा की आप किस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं। 

आप जो लिखेंगे वह अंग्रेजी में होना चाहिए। आर्टिफिशियल इंटिलेंजिस (AI)  हिंदी  में दिए निर्दश भली भांति नहीं समझता है। 

जैसे ही आप कमांड देंगे आपके सामने इमेज जनरेट हो जाएगी। 

इसके बाद आप इमेज को डाऊनलोड कर सकते हैं।