Home Tech खबरें आज लॉन्च हो सकता है ASUS का पहला OLED टीवी-

आज लॉन्च हो सकता है ASUS का पहला OLED टीवी-

29
0

डेस्क। विश्व का जानामाना स्मार्टफोन-लैपटॉप ब्रांड ASUS गुरुवार यानी 3 मार्च को भारत में अपना पहला OLED टीवी लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि ASUS ने बीते वर्ष अपना पहला OLED लैपटॉप भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी देश में OLED टीवी लेकर आ रही है। 

कंपनी की ओर से जारी किए गए ओफ्फिशल स्टेटमेंट में जानकारी दी गई कि “ASUS OLED TV का नया युग आ गया है और #WowTheWorld का आपका आदर्श साथी है, टीवी फिर कभी पहले जैसा नहीं रहने वाला है।” 

ASUS अपने इस टीवी तो लॉन्च करने से पहले हैशटैग #WhoWatchesTV का उपयोग कर रहा है जो टेलीविजन और भारतीय नागरिकों के बंधन को बताता है। अभी कंपनी ने केवल इसके लिए लोगों में जिज्ञासा भरने को प्राथमिकता देते हुए इसके फ़ीचर्स को नहीं बताया है। साथ ही कंपनी ने हार्डवेयर स्पेक्स के बारे में भी कुछ साफ नहीं किया है और न ही इसके डिजाइन के बारे में बात की है। यह पहली बार है जब हम ASUS कंपनी के टीवी के बारे में सुन रहे हैं। हालांकि इसके फ़ीचर्स और स्पेशलिटी की डिटेल आज लॉन्च के बाद सब साफ हो जाएगी। सूत्रों की माने तो कंपनी इस टीवी के कई मॉडल्स को अलग-अलग कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है।

जानिए किन कंपनीज से होगी टक्कर-

OLED टिविज की बात करें तो; सैमसंग, सोनी, और एलजी जैसी कंपनियां अपने टीवी लॉन्च करतीं हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ASUS उन्हें जल्द ही OLED टीवी के साथ चुनौती देने के लिए तैयार है। साथ ही स्मार्टफोन कंपनियों में Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड भी किफायती कीमतों पर स्मार्ट टीवी बनाते हैं।

अगर ASUS यह टीवी चीनी ब्रांड को टक्कर देने के लिहाज से बना रहा है तो संभवता यह ASUS OLED TV Android OS पर चलेगा और इसमें सिंपल टीवी चैनलों को एक्सेस करने के साथ ही आप Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube, Zee5, और अन्य OTT ऐप्स को चला सकेंगे। इसको और भी कंपीडीटीव बनाने के लिए टीवी में ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए Google Play Store का भी सपोर्ट मिल सकता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।