img

AUTO: काल लेना और चलाना हर किसी का शौक होता है। लोग अपनी फैमिली के साथ अपनी कार में घूमने जाने का सपना देखते हैं लेकिन कार को खरीदने से ज्यादा समस्या दायक होता है उसका खर्च उठाना। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से हर कोई परेशान है कई लोगों ने तो अब अपनी कार का रोजाना उपयोग करना बंद कर दिया है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बटन के विषय में बताने जा रहे  हैं जो आपकी कार में लगा होता है और आप उसके उपयोग से तेल बचा सकते हैं। 

असल में यह बटन कार के एवरेज को बढ़ाने के लिए लगा होता है। अगर लोग इस बटन का उपयोग करते हैं तो उनकी एवरेज की समस्या खत्म होती है। इस बटन को हम आइडल स्टार्ट स्टॉप बटन के नाम से जानते हैं। यह हमारे लिए काम का फीचर है अगर आप रोड पर या ट्रैफिक वाली जगह पर हैं तो आपकी कार स्वतः ही बंद हो जाएगी और जैसे ही आप पैदल पर पुश करेंगे आपकी कार पुनः चालू हो जाएगी। 

कैसे बचता है तेल –

कार में आइडल स्टार्ट स्टॉप बटन होता है जो की टैफिक वाली जगहों पर आपकी कार को स्वतः बंद कर देता है जिससे आपकी कार कम पेट्रोल डीजल खाती है और आपकी कार का एवरेज भी बढ़ता है। हालाकि यह बटन हर एक कार में नहीं पाया जाता है।