img

तकनीकी- मिक्रोब्लॉगिंग एप ट्वीटर पर एलन मस्क का आधिपत्य हो गया है। मस्क लागातर ट्वीटर पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं। अब लोगो को ट्वीटर वैरिफिकेशन के लिए भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं अपनी घोषणा के मुताबिक़ बीते दिन एलन मस्क के ट्वीटर ने लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया। 

मस्क के इस निर्णय से देश के कई लोकप्रिय लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट से ब्लू टिक गायब को गया है। ब्लू टिक रहित अकाउंट की लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और शाहरुख़ खान समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं। 

बता दें एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदने के बाद से ट्वीटर की पॉलसी में कई बदलाव किये हैं। अब ट्वीटर वैरिफिकेशन के लिए आपके पास लोकप्रियता या ब्रांड की जरुरत नहीं है। अब अगर आपके पास पैसा है और आप ट्वीटर को दे रहे हैं तो आपका अकाउंट आसानी से ब्लू टिक वैरिफाइड हो जाएगा।