डेस्क। भारत में गर्मी का पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पारा 45 डिग्री के आस-पास ही बना हुआ है। अब बिना पंखे, कूलर और AC के गुजरा करना मुश्किल हो गया है। पर अगर आप छोटे से घर में या परिवार से दूर अकेले रहते हैं। तो यकीनन ही आप AC में इन्वेस्ट नहीं करना चाहेंगे। पर कई बार आप लेना चाह रहें होंगे पर बजट के कारण खरीदने से कतरा रहें हैं।
अगर आप अकेले रह रहें हैं और गर्मी से बचने के लिए कोई पोर्टेबल कूलर या AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में कई पोर्टेबल AC मौजूद हैं। जिसके लिए न आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा और न इंस्टॉलेशन जैसी बड़ी समस्याएं। हम आपको अमेजन पर मिल रहे एक ऐसे ही एयर कंडीशनर के बारे में बताएंगे जो आकार में बहुत ही छोटा है और आप इसे आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं।
यह एक सस्ता और टेबल AC है। आप इसे कहीं भी रख सकते हैं और आराम से इसकी जगह भी जब चाहें बदल सकते हैं। ऑफिस का काम करते समय या फिर टेबल बैठ कर काम करते हुए, सोते समय बेड के पास या टीवी देखते हुए, जहां चाहे जब चाहें ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। बता दें कि इसको USB केबल के जरिए चलाया जा सकता है। साथ ही इस पोर्टेबल AC में आपको मीडियम या हाई करने का ऑप्शन भी मिलता हैं।
इसकी कूलिंग रेज में काफी अच्छी बताई गई है। कंपनी दावा करती है कि इसे कमरे में कहीं भी फिट कर दीजिये कुछ ही मिनटों में ये पूरे कमर को ठंडा कर देगा।
यह मार्केट में आसानी से अवेलेबल है। पर अगर आप इसको ऑनलाइन परचेज करना चाहते हैं, तो अमेजन पर इसे 829 रुपये में खरीदा सकते हैं। ऑफ़लाइन मार्किट में अलग-अलग कंपनियों के पोर्टेबल AC आपको 800 से 1500 रुपये मिल जाएंगे।