डेस्क। मोबाइल रिचार्ज की बढ़ती कीमतें कई बार हताशा भरी साबित होतीं है। अक्सर मिडिल क्लास स्टूडेंट्स को मोबाइल रिचार्ज पर ऑफर का इंतजार रहता है। इसी कड़ी में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को एक राहत भरा धमाकेदार ऑफर देने जा रहा है। यह ऑफर 31 मार्च, 2022 तक वैलिड रहेगा।
बता दें यह ऑफर दो प्रीपेड प्लान्स पर उपलब्ध है। यह दोनों ही प्लान एडिशनल वैलिडिटी के साथ आएंगे। यह प्लान; 2999 रुपये और 2399 रुपये में आते हैं।
जानिए इन प्लान्स में ऐसा क्या है खास-
2999 वाला प्लान आपके लिए क्यों अच्छा-
BSNL अपने 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को 90 दिन की एडिशनल वैलिडिटी (Extra) के साथ पेश कर रहा है। अगर आप 31 मार्च से पहले इस प्लान को चुनते हैं तो आपको तीन महीने की एडिशनल मुफ्त सेवा प्रदान की जाएंगी। जी हां, अब आपको 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ लगभग तीन महीने की फ्री वैलिडिटी कंपनी देगी। वैसे तो यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता था लेकिन ऑफर के अंतर्गत 90 दिन की एडिशनल सर्विस के साथ उपयोगकर्ताओं को 455 दिन की वैलिडिटी मुफ्त में मिलेगी। उपयोगकर्ताओं को इसमें प्रतिदिन 3GB डेली डेटा लिमिट मिलेगी। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं।
2399₹ वाले प्लान पर मिलेगा ये फायदा-
2399 रुपए की बात करें तो, बीएसएनएल का 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 365 दिनों की ही सामान्य वैलिडिटी देता है। पर 31 मार्च, 2022 तक मौजूद स्पेशल ऑफर के तहत यूजर्स को इस प्लान के साथ 60 दिनों की अतिरिक्त सर्विस मिलेगी, इस प्लान के साथ कुल वैलिडिटी 425 दिनों की होगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 2GB डेटा लिमिट के साथ ही डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाएगी।