img

तकनीकी– बीते दिनों जब ट्वीटर ने ब्लू टिक के लिए चार्ज लगाया था। लोग अब ट्वीटर पर पैसा देकर नीला टिक खरीद सकते हैं। वहीं अब इसी राह पर मेटा स्वामित्व वाली कम्पनी फेसबुक और इंस्टाग्राम भी आगे बढ़ रही हैं।

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी मेटा के प्रमुख मार्क ज़करबर्ग ने घोषणा करते हुए कहा, अब आप जल्द ही वैरिफिकेशन खरीद सकेंगे।
उन्होंने कहा, हम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वैरिफिकेशन के लिए टेस्टिंग सेवा शुरू करने जा रहे हैं। आप जल्द ही भुगतान करके वैरिफिकेशन ले सकेंगे। इससे आपके अकाउंट की सरकारी आईडी के तहत पुष्टि होगी और आपकी रीच बढ़ेगी।
बता दें वेरिफिकेशन सेवा की शुरुआत अभी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में होगी। लेकिन जल्द ही इसे पूरे विश्व में लागू किया जाएगा। यह फीचर 991 रुपए में उपलब्ध होगा। यह वेब की कीमत है। वहीं IOS और एंड्रॉइड में इसके लिए 1250 रुपये का भुगतान करना होगा।

मेटा वैरिफाई फ़ीचर के तहत क्या मिलेगा?

नकली या फ़ेक आईडी बनाए जाने के ख़तरों से निपटने में आसानी
जब चाहो, तब मदद मिलेगी
रीच बढ़ेगी, ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे
कुछ फ़ीचर जो सिर्फ़ मेटा वैरिफाइड यूज़र्स को मिलेंगे।
वहीं अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि भारत के।लोगों को वैरिफिकेशन के लिए कितने रुपये का भुगतान करना होगा।