Home Tech खबरें Chat GPT से सिर्फ गूगल को नहीं, रोजगार और दिमाग को है...

Chat GPT से सिर्फ गूगल को नहीं, रोजगार और दिमाग को है बड़ा खतरा

38
0

तकनीकी- गूगल अब तक की सबसे लोकप्रिय कम्पनी रही है। इसके आने से लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है। आज लोगों को किसी भी विषय पर अपना ज्ञान बढाना होता है तो वह गूगल से सवाल करते हैं और उसके सवाल का जवाब उन्हें मिल जाता है। लेकिन इस बीच जब CHATGPT सुर्खियों में आया तो गूगल की लोकप्रियता पर खतरा मंडराने लगा।

क्योंकि CHATGPT एक ऐसा Chat Box है जो लोगों के सवालों के जवाब देता है। आप इससे जो सवाल पूछते हैं यह आपको उसका जवाब देता है। Chat GPT के इस स्वभाव से गूगल परेशान हैं। क्योंकि इसने मार्केट में बेहतरीन शुरुआत की है और हर किसी की जुबान पर इसकी चर्चा है।

क्या है Googl और Chat GPT में अलग:-

गूगल ने सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा विज्ञापन से हासिल की है। Google के विज्ञापन लोगों की आय के साधन हैं। लोग अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन के माध्यम से धन की कमाई करते हैं। लेकिन Chat GPT में अभी यह सुविधा नहीं है। यह आपके हर सवाल का जवाब तो दे सकता है लेकिन यह आपको विज्ञापन नहीं देगा।
लेकिन अगर इसे मार्केट में गूगल को टक्कर देनी है और खुद को बेहतर तौर पर स्थापित करना है। तो इसे गूगल से यूजर्स के इनकम आइडिया पर काम करना होगा। वहीं अगर Chat GPT ने गूगल के इनकम आइडिया पर काम कर लिया और विज्ञापन पर अपना वर्चस्व दिखाया तो आगामी समय मे गूगल की नैया डूब सकती है और Chat GPT के वर्चस्व के आगे google धराशायी हो सकता है।

क्या हैं चिंताएं-

Chat GPT भले ही आज काफी लोकप्रिय हो रहा है और यह लोगों के प्रत्येक सवाल का जवाब आसानी से दे रहा है। लेकिन इसके आने से काफी राइट की समस्या बढ़ सकती है। इसके साथ ही यह साहित्य चोरी को भी बढ़ावा दे सकता है।
इसके साथ ही यह पत्रकारों, वकीलों जैसे पेशेवरों की आय में कमी ला सकता है। इसके आने से लेखक की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि यह जब हर सवाल का जवाब देगा तो नए आइडिया विकसित करने वाले लोगों की आवश्यकता मार्केट से कम हो जाएगी। 
जानकारों का कहना है कि Chat GPT का प्रभाव आगामी पीढी पर बुरा पड़ेगा। इसके आने से लोगों की पढ़ाई के प्रति रुचि खत्म होगी। लोग किताबों से दूरियां बना लेंगे और अपने मस्तिष्क का उपयोग करना कम कर देंगे। गूगल में एक बेहतर अनुभव था कि लोग चीजों को पढ़कर समझकर नया आइडिया विकसित करते थे। लेकिन Chat GPT इस आइडिया को खत्म कर देगा और लोगों की विचार करने की शक्ति कम होगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।