डेस्क। जहां एक ओर एलन मस्क ट्विटर प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने और बदलने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कम से कम 5.4 मिलियन ट्विटर यूजर्स का डाटा लीक होने की खबर भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक लगभग 5.4 मिलियन डेटा एक इंटरनल बग के माध्यम से चोरी हुआ था।
इसके अलावा यूजर्स का डाटा लीक एक ऑनलाइन हैकर फोरम की तरफ से भी किया गया था। इसके अलावा लगभग 5.4 मिलियन डेटा को ऑनलाइन बेच दिया गया और इनमें 1.4 मिलियन ट्विटर प्रोफाइल ऐसे थे जो एक अलग ट्विटर एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) का उपयोग करके एकत्र किए गए हुए थे, जिन्हें कथित तौर पर दूसरों से इसे साझा भी किया था।
ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि बड़े पैमाने पर डेटा में निजी फोन नंबर और ईमेल पते के साथ स्क्रैप की गई सार्वजनिक जानकारी मौजूद होती है। जिन्हें सार्वजनिक भी नहीं किया जाता । इसके अलावा डाटा लीक की जानकारी सिक्योरिटी एक्सपर्ट चाड लोडर ने सबसे पहले ट्विटर को यह जानकारी देकर बताया था। इसके बाद डाटा लीक करने वाले बग को प्लेटफॉर्म से हटा भी दिया गया था।
इस डाटा लीक को लेकर लोडर का यह कहना है कि “मुझे यूरोपीय संघ और अमेरिका में लाखों ट्विटर खातों को प्रभावित करने वाले बड़े पैमाने पर ट्विटर डेटा उल्लंघन का सबूत भी मिला है। वहीं मैंने प्रभावित खातों के लोगों से संपर्क भी किया है और उन्होंने इस बात को माना है कि उनका यह डाटा लीक किया गया है।
लोडर की माने तो इस डाटा को 2021 से पहले कभी नहीं लीक किया गया था।
आपको यह भी बता दें कि इस साल जनवरी में API vulnerability fix का उपयोग करके गैर-सार्वजनिक जानकारी वाला डेटा ट्विटर से चोरी कर लिया गया था। और रविवार को जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह डेटा दिसंबर 2021 में HackerOne बग बाउंटी प्रोग्राम में बताए गए Twitter API का प्रयोग करके करा गया था क्या आप जानते हैं कि अधिकांश डेटा में सार्वजनिक जानकारी शामिल थी, जैसे कि ट्विटर आईडी, स्थान, नाम, लॉगिन नाम और वेरिफिकेशन की स्थिति है जिसमें फोन नंबर और ई-मेल आईडी से संबंधित जानकारी भी शामिल थी।
इसी के साथ इस पर अभी एलन मस्क की टिप्पणी नहीं आई है। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले whats app के डेटा लीक की भी खबर सामने आई थी। एक रिपोर्ट में यह दावा भी पेश किया गया था कि Whats app से दुनिया से 84 देशों का डाटा चुराया गया था।