दीवाली का मौसम छाया हुआ है और बाजार में अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। वहीं यह खरीदारी करने का सबसे बेहतरीन समय है, क्योंकि फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट की बरसात जारी है।
ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार में छूट और दूसरे ऑफर्स की जबरदस्त भरमार भी है। वहीं अगर आप एक शानदार लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो 82 फीसदी तक की छूट का फायदा आप उठा सकते हैं।
सरकारी ई-कॉमर्स पोर्टल GeM से आप 1 लाख रुपये के लैपटॉप को सिर्फ 20,000 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। वहीं इन ऑफर्स में रीसेलिंग लैपटॉप शामिल हैं। GeM पर मौजूद ऑफर्स पर नजर डालिए।
आपको यह भी बता दें कि सरकारी मार्केटप्लेस GeM पोर्टल पर ये ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं यहां से यूजर्स बेहद सस्ते दाम पर लैपटॉप सहित दूसरे प्रोडक्ट्स भी आराम खरीद सकते हैं। अगर लैपटॉप ऑफर्स की बात करें, तो यहां Acer, HP और Dell जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि ज्यादातर लैपटॉप रीसेलर्स द्वारा बेचे जा रहे हैं और यहां से लैपटॉप खरीदने पर यूजर्स को वारंटी भी मिलती है।
Dell Vostro 3510 i3 15.6 Inch Laptop: डैल का i3 लैपटॉप 15.6 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है और GeM पर ये लैपटॉप रीसेलर्स द्वारा बेचा जा रहा है वहीं इसकी वास्तविक कीमत 85,617 रुपये है, लेकिन आप इसे केवल 44,204 रुपये में भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर यूजर्स 41,413 रुपये की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं।
Coconics Intel Celeron 11.6 Inch Laptop: ये लैपटॉप Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यूजर्स को इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है। वहीं इस लैपटॉप को कंपनी बिना किसी रीसेलर के सीधे बेच रही है। वहीं आपको बता दें कि इसकी कीमत 22,000 रुपये है, लेकिन आप इसे केवल 18,463 रुपये में भी खरीद सकते हैं।
HP 240 G8 i3 14 Inch Laptop: HP के 14 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप पर भी आकर्षक डील दी जा रही है। वहीं इसकी वास्तविक कीमत 59,952 रुपये है, और यूजर्स इसे मात्र 36,281 रुपये में खरीद भीं सकते हैं। साथ ही इस डील में यूजर्स को पूरे 23,671 रुपये बचेंगे और ये लैपटॉप 39 फीसदी डिस्काउंट में आपका होगा।
Acer Intel Core i7 14 Inch Laptop: GeM पोर्टल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट एसर के लैपटॉप पर मिल रहा है और यूजर्स 105,000 रुपये की कीमत के लैपटॉप को 82 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं वहीं इसे खरीदने के लिए यूजर्स को महज 18,900 रुपये देने होंगे। बता दें यूजर्स को पूरे 86,100 रुपये का फायदा मिलेगा।