Home Tech खबरें क्या आपको भी होती है स्टोरेज की दिक्कत, आ गया सैमसंग का...

क्या आपको भी होती है स्टोरेज की दिक्कत, आ गया सैमसंग का पहला TB मेमोरी वाला फोन

27
0

डेस्क। भारत की सबसे भरोसेमंद और बड़ी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने देश में अपना पहला 1TB मेमोरी वाला फ़ोन लॉन्च कर दिया है। इस TB वेरिएंट; Galaxy S22 Ultra को भारत मे कंपनी ने लॉन्च किया है। इस फोन के उपलब्ध होने की बात करें तो यह इसके लिए कंपनी अपनी खुद की ई-कॉमर्स साइट सैमसंग लाइव पर एक विशेष इवेंट आयोजित करने की तैयारी में हैं।

यूजर्स 28 मार्च को शाम 6 बजे लाइव इवेंट के दौरान Samsung.com पर इसके लेटेस्ट मॉडल को खरीद सकते हैं। साथ ही गैलेक्सी S22 Ultra 1TB वैरिएंट विशेष रूप से सैमसंग ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत करीब 134999 रुपये से शुरू होगी।

इस फ़ोन को ई-स्टोर से खरीदने पर Galaxy S22 Ultra के साथ 29,000 की कंपनी की वॉच आपको केवल 2999 रुपये में मिलेगी। 2999 रुपये में आपको दी जाने वाली वॉच सैमसंग की पॉपुलर स्मार्टवॉच में से एक गैलेक्सी वॉच4 है। 

इस फोन के कुछ फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें 108MP का क्वाड कैमरा, दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा टेलीफोटो लेंस 10MP का का दिया गया है। साथ ही इसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर भी दिया गया है। 

फ़ोन में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन सैमसंग के सबसे महंगे फोन में से एक होगा। इसके साथ S Pen मिलता है जो कि फोन की बॉडी में ही इनबिल्ट केस के साथ दिया जाएगा। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।