img

डेस्क। क्या आप भी कहीं जाने के लिए पब्लिक व्हीकल को छोड़ कर सहूलियत भारी कैब लेना प्रिफर करते हैं। पर आप कैब ड्राइवर द्वारा राइड कैंसिल करने और अधिक पैसा की मांग करने की मनमानी से परेशान है तो आपके लिए अब राहत भरी खबर है। अब उन्हें (वाहन चालकों को) अपनी मनमानी महंगी पड़ने वाली है। कैब ड्राइवर अब अगर ऐसा करता है तो सरकार उनका लाइसेंस रद्द कर देगी साथ ही उसपर जुर्माना भी लगेगा। 

जानिए क्या है नया नियम-

बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ऐप के जरिये कैब बुकिंग सेवाओं के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचना में कैब चालकों द्वारा अधिक भाड़ा वसूलना और यात्रा रद्द करने के आरोपों को देखते हुए यह फैसला लिया गया हैं। अबसे कैब ड्राइवर्स पर ऐसा करने के लिए जुर्माने और लाइसेंस को अस्थायी रूप से रद्द करने का प्रावधान कर बना दिया गया है।

देखें : गाड़ी चालकों के लिए सरकार का नया नियम लागू

इस जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, गैर वाजिब सरचार्ज और राइड रद्द करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसी स्थिति में एग्रीगेटर का लाइसेंस अस्थायी तौर पर भी रद्द करने जैसी कार्यवाही की जा सकेगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैब चालकों द्वारा यात्री से तीन किलोमीटर से कम दूरी पर अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाना चाहिए। ड्राइवर द्वारा बुकिंग रद्द करने पर जब 100 रुपये से अधिक की यात्रा हो 10 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। सक्षम अधिकारी लाइसेंस को 10 दिन से 6 महीने तक के लिए कैंसल कर सकते हैं। साथ ही सवारी और चालक की सुरक्षा कंपनी की जिम्मेदारी होगी, यानी किसी भी असुविधा के लिए कंपनी जिम्मेदार होगी।