Home Tech खबरें PDF फॉरमेट में भेजना पड़ता है डॉक्यूमेंट, इस कमाल की ट्रिक से...

PDF फॉरमेट में भेजना पड़ता है डॉक्यूमेंट, इस कमाल की ट्रिक से करो मिनटों में कन्वर्ट

33
0

 

अक्सर स्टूडेंट्स को स्कूल-कोचिंग में अपने डॉक्यूमेंट का पीडीएफ सब्मिट करना होता है। लोग ऐसा सोचते हैं कि पीडीएफ बनाने के लिए लैपटॉप या पीसी का इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है, पर आपको बता दें कि Android और iOS डिवाइस के इस्तेमाल से भी आप फोटो को PDF में कनवर्ट कर सकते हैं।

इसमें आप सिर्फ टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को ही नहीं बल्कि फोटोज को भी Pdf में कन्वर्ट कर के भेज सकते हैं। 

ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि फोन पर फाइल को कैसे PDF बनाया जाता है तो आज हम इस लेख में आपको इसका जवाब देंगे। 

फोन में कैसे बनाए PDF file

Step 1- सबसे पहले गूगल ड्राइव ऐप पर जाएं।

Step 2-नीचे की ओर राइट साइड में Add का बटन होगा, उसपर क्लिक करें।

Step 3-अब ‘Scan’ लिखा होगा उसपर टैप करें।

Step 4- जिस भी डॉक्यूमेंट की pdf बनानी है उसकी फोटो ले/ स्कैन करें।  फिर उसे Crop कर ले।

Step 5- फिर Re-scan भी कर सकते हैं।

Step 6 -डॉक्यूमेंट को अब सेव करने के लिए Done बटन पर क्लिक कर दें।

iOS पर कैसे बनाएं 

Step 1- आईफोन या आईपैड में Notes ओपन करें।

Step 2- एक नया Note बनाएं या डॉक्यूमेंट ऐड करने के लिए किसी मौजूदा Doc पर जाएं।

Step 3- स्क्रीन के नीचे या कीबोर्ड के ऊपर कैमरा बटन पर क्लिक करें।

Step 4- अब Scan Documents पर टैप करें।

Step 5- अब उस डॉक्यूमेंट को लाइन-अप करें जिसे आप स्कैन कर PDF बनाना चाहते हैं।

Step 6- अब सभी ज़रूरी पेज को स्कैन करने के बाद Save पर क्लिक कर दें। 

ऑनलाइन कैसे बनाए PDF

अगर आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स में कोई परेशानी होती है तो आप किसी भी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन भी Pdf बना सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं। आपको बस सर्च करने है जैसे file to pdf converter और ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट आपको मिल जाएंगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।