डेस्क। वैसे तो रोज कोई अजीब टेक्नोलॉजी इंट्रोड्यूस होती है। कई लोग इसको एक ऑथेंटिक टेक की तरह यूज़ में लाने की सोचते हैं तो कई लोग इसको बेकार समझ कर छोड़ देते है। जैसे क्या आपने आज से कुछ साल पहले कभी सोचा था कि विंडो पर अपनी ऊंगलियों से ड्राइंग (चित्र) बनाया जा सकता था? अगर आप किसी कार में बैठे हो और कार में बैठकर आप आराम से ड्रॉइंग कर सके या कई और काम तो आपको कैसा लगेगा। बता दें कि आज हम कुछ ऐसे ही फ़ीचर्स के साथ आने वाले टच स्क्रीन विंडो के बारे में बात करेंगे।
यह टच स्क्रीन विंडो इतने कमाल का है कि इसके बारे में सुनकर ही आपको मज़ा आ जाएगा। यह आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ विंडो से बाहर देखने की अनुमति भी देती है, ऐसा नही होगा कि ये एक स्क्रीन की तरह काम करे। ये एक सामान्य विंडो जैसा होगा।
बता दें कि BOE ने अपने नए प्रोडक्ट, ट्रांसपेरेंट OLED इंटरएक्टिव विंडो के जरिए कुछ ऐसा किया है जिसकी बस कल्पना ही कि जा सकती है।
BOE की माने तो ये ट्रांसपेरेंट OLED इंटरएक्टिव विंडो इंडस्ट्री की लीडिंग ट्रांसपेरेंट ओएलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जिसका स्क्रीन साइज भी 12.5 इंच और ट्रांसपेरेंसी रेशियो 45 प्रतिशत से भी अधिक है। इसको पैसेंजर की ओर या कार के आगे या फिर पीछे की विंडो में इंस्टॉल किया जा सकेगा।
फीचर्स की बात करें तो आप इस OLED इंटरेक्टिव विंडो के साथ ड्राइंग कर सकते हैं, नेविगेशन डिटेल्स पढ़ सकते हैं, मौसम (Weather Report )को देख सकते हैं और यहां तक कि फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। यह यात्रियों को भारी ट्रैफिक जाम में फंसने पर कार में समय का सही से इस्तेमाल करने में मदद करेगी साथ ही बच्चों के लिए ये टेक्नोलॉजी बहुत ही आकर्षक होने वाली है।
BOE ने अपने एक और बयान में बताया कि राइड प्रदान करने वाली कंपनियां इन OLED ट्रांसपेरेंट विंडो का इस्तेमाल वीडियो एडवरटाइजिंग स्पेस के तौर पर भी कर सकती हैं जो की पुरानी विंडो पर पॉसिबल नही है।