img

Elon Musk:– 44 बिलयन डॉलर के साथ ट्वीटर खरीद की घोषणा करने वाले एलन मस्क ने ट्वीटर डील को अपनी ओर से कैंसिल कर दिया है। मस्क ने ट्वीटर को खरीदने के लिए उसे 25 अप्रैल को 54.20 बिलयन डॉलर का ऑफर दिया था जिसके बाद यह डील 44 बिलियन पर डन हुई थी। एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदने से इनकार कर दिया है ओर उनके व ट्वीटर के मध्य हुए सौदे से अपने पैर पीछे खींच लिये है जिसके बाद अब ट्वीटर आग बबूला हो गया है ओर वह मस्क पर मुकदमा दर्ज करवाने की फिराक में है।

एलन मस्क के वकील ने ट्वीटर डील कैंसिल करने के विषय मे लिखा , Mr Musk ने इस डील को रद्द कर दिया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ट्वीटर ने उनके साथ किये गए एग्रीमेंट को ब्रीच किया। ट्वीटर ने मस्क के सामने कई जानकारी पूरी सत्यता के साथ प्रस्तुत नही की लेकिन मस्क ने इसपर विश्वास जताया। मस्क द्वारा डील कैंसिल करने के परिपेक्ष्य में ट्वीटर ने कहा, हम यह डील पूरी करना चाहते हैं हम इसके लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने वाले है। 
ट्वीटर के चेयरमैन Bret Taylor ने कहा, ट्वीटर बोर्ड मस्क की शर्तों पर इस डील को पूरी करने को तैयार है। हम इस विषय पर अब लीगल एक्शन लेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे। ट्वीटर के शेयर होल्ड ने Bret के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा , वह चाहते हैं एलन मस्क इसके लिए जुर्माना भरे ओर निकल जाएं क्योंकि वह उन्हें बिल्कुल भी ट्वीटर के मालिक के रूप में नही देखना चाहते।