img

 

डेस्क। Gmail आजकल के समय में ज़्यादातर वर्किंग प्रोफेसनल्स के लिए बहुत ही ज़रूरी ऐप बना हुआ है। Gmail खासतौर पर एंड्रॉयड यूज़र्स की अनिवार्य ज़रूरत की तरह है, वह इसलिए क्योंकि एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने के लिए हर किसी को जीमेल की ज़रूरत होती है। इसके बिना आपका फ़ोन केवल एक डिब्बा है। 

आप कह सकते है कि जीमेल के बिना एंड्रॉयड फोन नहीं चलाए जा सकते। पर कई बार आप इसका पासवर्ड ही भूल जाते हैं। ऐसा होना बहुत ही आम बात है कि हम किसी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाएं। आज टेक्नोलॉजी के दौर में हर चीज़ का अकाउंट बनाना होता है, और पासवर्ड भी। इसलिए सभी के पासवर्ड याद रखना एक मुश्किल काम है और इससे कोई भी परेह नहीं हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि अगर कभी अपने Gmail का पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसे फोन या ईमेल से रिकवर कर लेते हैं, लेकिन सोचिए कि आपने अपना फोन और ईमेल अटैच ही नहीं किया हो तो क्या करें?

पर आपको इसके लिए भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आप अपने जीमेल अकाउंट पासवर्ड को बिना ईमेल और पासवर्ड के भी आसानी से रिसेट कर सकते हैं और आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।

Step 1- अकाउंट रिकवर करने हेतु सबसे पहले गूगल रिकवरी पेज पर जाएं। 

Step 2- इसके बाद आपको यहां पर अपनी जीमेल आईडी एंटर करनी है और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step 3-अब आपको स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां ‘Enter your password’, ‘ Get verification on mail on recovery’ और ‘Try another way to sign in’ होगा।

Step 4- आपको यहां पर Try Another Way का ऑप्शन चुनना है।

Step 5- इसके बाद आपके अकाउंट पर नोटिफिकेशन आएगा, जहां पर आपको yes का ऑप्शन चुनना है।

Step 6- अगर आपने अपना मोबाइल नंबर ऐड किया है, तो आपको सेंड बटन पर क्लिक करना है नहीं, तो Try Another Way के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7- इसके 72 घंटे के बाद आपको पासवर्ड दोबारा सेट करने के लिए एक लिंक मिलेगा। इसके लिंक की मदद से आप अपनी पासवर्ड चेंज कर पाएंगे। 

बता दें कि गूगल ये वेरीफाई करने के लिए कि अकाउंट आपका है या नहीं तीन दिन का समय लेता है। ये तरीका तभी काम आता है, जब आपने किसी दूसरे डिवाइस पर उसी जीमेल आईडी से लॉग इन कर रखा हो। वर्ना आप नोटिफिकेशन को एक्सेप्ट करने में असफल रहेंगे।