Home Tech खबरें क्या आप भूल गए अपने फ़ोन का लॉक स्क्रीन Password या Pin

क्या आप भूल गए अपने फ़ोन का लॉक स्क्रीन Password या Pin

27
0

डेस्क। क्या आप भी अपने फ़ोन का पासवर्ड या पिन भूल गए हैं। बहुत कोशिश के बाद भी आप अपने फ़ोन को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। आपको न तो पसवोर्ड याद आ रहा है और नही आप इसे रिकवर कर पा रहें हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप इंस्टंटली अपने फोन को खोल पाएंगें।

कैसे ओपन करें Phone-

इसके लिए पहले जरूरी है कि आप फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और आपके फ़ोन का GPS भी ओपन हो। 

इन पांच स्टेप्स से ओपन होगा फ़ोन-

पहले किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं। 

अब आप,  अपने Google अकाउंट को साइन इन करें। 

ये भी पढ़ें : क्या आपने देखें Jio के नए फ़ोन के फ़ीचर्स

उस दूसरे फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं। 

फिर’लॉक’ ऑप्शन पर जाएं। अब अपना नया पासवर्ड टाइप करें।

फिर आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड पूछा जाएगा। नया पासवर्ड डाले और बस  आपका फोन अनलॉक हो जाएगा। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।