Gmail language translation feature: जो लोग अपना बिजनेस करते हैं या किसी अच्छी कम्पनी में काम करते हैं उनके लिए मेल लिखना काफी महत्वपूर्ण होता है। लोग मेल के माध्यम से अपनी कम्पनी को अपने काम की जानकारी देते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको मेल लिखना नहीं आता। असल में यह लोग अंग्रेजी अच्छी नहीं लिख पाते हैं। जिसके चलते मेल लिखने से दूरी बना लेते हैं।
लेकिन अब जीमेल ने अपने यूजर्स की इस समस्या का हल खोज निकाला है। जीमेल की तरफ से एक नया फीचर रोलआउट हुआ है। यह फीचर आपकी इंग्लिश अच्छी करने में मदद करेगा और आप इसकी मदद से अपने ऑफिस या किसी अन्य काम के लिए बेहतरीन इंग्लिश में मेल लिख पाएंगे।
जीमेल के नए फीचर की यदि बात करें तो यह एक ट्रान्सलेटिंग फीचर है। यह आपकी लोकल भाषा में लिखे मेल को ट्रांसलेट करेगा और आपका एक अंग्रेजी का मेल तैयार कर देगा। यानी अब आप अपनी भाषा में मेल लिखेंगे और गूगल उसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा।
टेक दिग्गज ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट ने कहा- जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन किया गया है। यह आपको कई भाषाओं में संवाद करने के लिए दक्ष बनाएगा और आप बेहतर तरीके से अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकेंगे।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।