Home Tech खबरें Google ने किया बंद अपने लोकेशन शेयरिंग ऐप Trusted Contacts को

Google ने किया बंद अपने लोकेशन शेयरिंग ऐप Trusted Contacts को

42
0

[object Promise]

नई दिल्ली। अमेरिकन टेक कंपनी Google ने लोकेशन शेयरिंग ऐप Trusted Contacts को गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया है। हालांकि, वो यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल 1 दिसंबर तक कर सकेंगे, जिनके पास यह पहले से डाउनलोड है। वहीं, कंपनी ने अब लोकेशन शेयरिंग को गूगल मैप्स के साथ जोड़ दिया है। आपको बता दें कि गूगल ने इससे पहले गूगल लैटिट्यूड और गूगल प्लस को बंद किया था।

यूजर्स को ई-मेल के जरिए मिली जानकारी

गूगल ने यूजर्स को ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप बंद होने की जानकारी ई-मेल के जरिए दी है। कंपनी ने अपने ई-मेल में बताया है कि गूगल मैप्स के साथ लोकेशन शेयरिंग को जोड़ दिया गया है और अब ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप की जरूरत नहीं है। कंपनी का मानना है कि अपनी सेवाओं और प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Trusted Contacts ऐप 2016 में हुआ लॉन्च

गूगल ने वर्ष 2016 में Trusted Contacts ऐप को लॉन्च किया था। शुरुआत में इस ऐप को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इसे एप्पल यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया था।

Google Pixel 5 से उठा पर्दा

बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में पिक्सल सीरीज के Google Pixel 5 को लॉन्च किया था। फीचर की बात करें तो Google Pixel 5 स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 765G प्रोसेसर, 8GB LPDDR4X रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Google Pixel 5 हैंडसेट में 4,080mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।