img

Google’s driving caught, fined $ 42.7 million in this country : गूगल पर डाटा मिसअवेयरनेस को लेकर $42.7 का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला ऑस्ट्रेलिया से आया है जहां निजी लोकेशन डाटा पर गुमराह करने को लेकर यूनियन कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया गया था।

ऑस्ट्रलिया में खेल आयोजित किए जा रहे है। इन पर एक संस्था ने कहा कि गूगल लोगो को काफी गुमराह कर रहा है। गूगल ने कुछ उपभोक्ताओं की निजी लोकशन एंड्रॉइड मोबाइल सर्विसेज के ज़रिए जनवरी 2017 से दिसंबर 2018 के बीच इकठ्ठा की है और उपभोक्ताओं को इस बारे में गलत जानकारी भी दी।

वहीं गूगल ने उपभोक्ताओं को यह यकीन दिलाया है कि उनकी लोकेशन हिस्ट्री की सेटिंग उनके एंड्रॉइड मोबाइल फोन पर उनकी लोकेशन जानने का केवल एकमात्र तरीका रहा था। साथ ही वेब और एप्लीकेशन्स पर नजर रखने वाले एक फीचर के ज़रिए भी उपभोक्ताओं की निजी लोकेशन का डेटा इकठ्ठा किया जा रहा था। ऐसा भी बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के कंपटीशन एंड कंज्यूमर कमीशन ने जुर्माने के साथ यह ना करने की मांग भी की है।