तकनीकी– गूगल अपने यूजर्स की सुरक्षा का काफी खयाल रखता है। गूगल सिक्योरिटी लोगो को हमेशा इम्प्रेस कर देती है। वही अब गूगल ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है और 16 एप को गूगल प्लेस्टोर से हटा दिया है।
गूगल ने दावा किया है कि यह एप फोन की बैटरी और इंटरनेट को प्रभावित करते थे। इनके होने से यूजर्स के फोन का डाटा और उनकी बैटरी जल्दी खत्म होती थी। यह एप लोगो का डाटा बैकग्राउंड से चोरी कर रहे थे।
गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद इन एप को अभी तक 16 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। बता दें गूगल ने इन एप्स को McAfee की रिपोर्ट के बाद प्ले-स्टोर से हटा दिया है। इन एप्स की लिस्ट में QR कोड स्कैनर, टॉर्च और तमाम तरह के माप करने वाले एप्स शामिल थे।
जाने किन एप को गूगल ने हटाया गूगल प्लेस्टोर से-
BusanBus
Joycode
Currency Converter
High-Speed Camera
Smart Task Manager
Flashlight+
K-Dictionary
Quick Note
EzDica
Instagram Profile Downloader
Ez Notes
5 एप ऐसे है जिनकी जानकारी सार्वजनिक नही की गई है।