डेस्क। वैसे तो सोशल मीडिया पर हर रोज कई तरह के दावे और खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी पर विश्वास करना घातक भी साबित होता है। वहीं ऐसा में एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
इसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को 3G और 4G स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने के निर्देश जारी किए है। बता दें इस वायरल मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक भी किया है। वहीं फर्जी खबरों की सत्यता का जांच करने वाली प्रमुख सरकारी एजेंसी ने इस वायरल दावे को फेक भी करार दिया है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को 3G और 4G स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह मैसेज फर्जी बताया जा रहा है। भारत सरकार ने ऐसा कोई भी निर्देश नहीं जारी किया।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को 3G और 4G स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का निर्देश दिया है#PIBFactCheck:
▶️ यह खबर #फ़र्ज़ी है
▶️ भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है pic.twitter.com/EE2k3xss3E
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 13, 2022