Home Tech खबरें संभल जाओ! वर्ना WhatsApp से धोना पड़ जाएगा हाथ

संभल जाओ! वर्ना WhatsApp से धोना पड़ जाएगा हाथ

30
0

 

डेस्क। अगर आप किसी समय व्यक्ति से मैसेंजिंग ऐप्स के बारे में पूछेगे जिसको टेक की ज्यादा जानकारी न हो तो आप पाएंगे कि WhatsApp ही एक मात्र सहूलियत भरा मैसेंजिंग ऐप है। पर इस समय WhatsApp पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। बीते दिनों WhatsApp पर हो रही हैकिंग के कई मामले सामने आएं हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि हैकर्स किस प्रकार से इसका उपयोग करते हैं। 

अगर आपके पास में इंटरनेट स्पीड से जुड़ी कोई कॉल आए तो सावधान हो जाइयेगा। हैकर्स ने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। अगर आप WhatsApp पर हैकर्स द्वारा भेजे गए मैसेज पर क्लिक भी करते हो तो आपका फ़ोन हैक हो जाएगा। 

क्या है पूरा माजरा

इन दिनों हैकिंग के केस बढ़ें है आपको पता भी नहीं चलेगा और आपका एकाउंट हैक हो जाएगा। ऐसे में अब लोगों के व्हाट्सएप तक हैक होने लगे है। इसका पहला मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है। हैकर्स टेलीकॉम कंपनी एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों को अपने झांसे में ले रहें हैं। इसमें KGMU के दो सीनियर डॉक्टर और एक फैकल्टी मेंबर का व्हाट्सएप अकाउंट भी हैक किया गया है। व्हाट्सएप हैक करने के बाद हैकर्स ने उनको कॉन्टैक्ट्स को मैसेज कर पैसे भेजने के लिए कहा। 

जानकारी के अनुसार, आपको हैकर्स का कॉल आएगा तो वह आपको *6710 अंकों का नंबर या 40510 अंकों का नंबर डायल करने के लिए कहेंगे। झांसे में आकर अगर आपने वह नंबर डायल कर दिया तो आपका व्हाट्सएप कुछ समय में ही आपके फोन से लॉगआउट होकर हैकर्स के पास ओन हो जाएगा। 

इसके बाद हैकर्स अपने नंबर पर कॉल फॉरवर्ड कर लेते हैं और पके व्हाट्सएप नंबर से लॉगिन करके कॉल के जरिए OTP भी पता कर लेते इस तरह से हैकर्स आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर फ्रॉड करते है। और आपके परिचितों से भी पैसे पे करने को बोलते हैं। 

कैसे रखें खुद को सुरक्षित

इसका शिकार होने से बचने का सबसे सुरक्षित और आसान तरीका केवल यह है कि आप अनजान नंबरों से आने वाली कॉलों को नज़रअंदाज करें। साथ ही बिना किसी जानकारी के अपने फोन में आए ओटीपी को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।