डेस्क। देर रात तक Netflix पर आप चिल करते हैं, इसके बिना मन ही नहीं लगता तो आपका नेटफ्लिक्स खाता (Netflix account) खतरे में है। इतना कि आपका एकाउंट हमेशा के लिए डिलीट भी किया जा सकता है। अगर आप इन नियमों को तोड़ते हैं तो आपके एकाउंट को बैन कर दिया जाएगा।
Netflix ने हाल ही में पासवर्ड शेयर करने की सर्विस पर भी बैन लगाने की घोषणा कर दी है। बता दें कि Netflix ने उन ग्राहकों ($2.99) पर सरचार्ज भी लगाया था जो अपने अकाउंट पासवर्ड को घर के अन्य सदस्यों के साथ शेयर कर रहे थे।
अगर आप भी नेटफ्लिक्स के उपभोक्ताओं में से एक हैं, तो आपको अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दूसरों के साथ साझा करना बंद करना होगा। सूत्रों के अनुसार ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है। बता दें कि इसका पासवर्ड शेयरिंग ही एकमात्र कारण नहीं है जिसकी वजह से आपका अकाउंट बैन हो सकता है बल्कि कुछ और चीजें भी हैं जो आपके अकाउंट को बैन करवा देंगीं।
कैसे रखें अपना अकाउंट सेफ-
दस वर्षों में पहली बार बड़े पैमाने पर सब्सक्राइबर ड्रॉप की खबरें सामने आने के बाद नेटफ्लिक्स पर पासवर्ड शेयरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पर बैन के बाद भी अगर आप ऐसा करते हैं, तो प्रतिक्रिया में आपका खाता पूरी तरह से हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी दूसरी प्रोफ़ाइल बनाने के लिए आप से एक्स्ट्रा चार्ज भी लेगी। कुछ देशों में इस फीचर पर टेस्टिंग जारी हैं तो कई जगहों पर यह लागू भी हो चुका है। इसी कड़ी में भारत मे भी इसको लागू करने की बात चल रही है और अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह तकनीकी रूप से आपके खाते को प्रतिबंधित करने का आधार होगा।
VPN का इतेमाल न करें
लोग वर्षों से नेटफ्लिक्स पर वीपीएन का प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि यह यूजर्स को अन्य शो देखने के साथ-साथ साइट को यह विश्वास दिलाने की अनुमति देता है कि आप एक अलग देश में हैं, यह कुछ ऐसा होता है कि आप अपनी प्लेसिंग को हाईड कर सकते हैं। पर नेटफ्लिक्स यूजर्स को सिर्फ आपके देश में उपलब्ध टीवी शो और फिल्मों का उपयोग करने की अनुमति देता है लेकिन इसके उपयोग से लोग हर तरह के और जगह के कंटेंट को एक्सेस कर लेते हैं। इस स्तिथि में भी आपके एकाउंट को हटाया जा सकता है।
नेटफ्लिक्स अपनी शर्तों में स्पष्ट रूप से कहती हैं कि आप नेटफ्लिक्स कंटेंट का उपयोग मुख्य रूप से उस देश के भीतर कर सकते हैं जिसमें आपने अपना खाता बनाया है यानी आप जहां रहते है। इसलिए, वीपीएन का उपयोग करना शर्तों का उल्लंघन है और यदि Netflix चाहे तो यह तकनीकी रूप से आपके अकाउंट को बैन और रिमूव करने के लिए फ्री है।
इसके साथ ही नेटफ्लिक्स यूजर्स को अपनी कॉपी बनाने की अनुमति भी नहीं देता। नेटफ्लिक्स की शर्तों के अनुसार प्लेटफ़ॉर्म पर किसी भी चीज़ का आर्काइव, रीप्रोडयूस, डिस्ट्रीब्यूट, मॉडिफाई, पब्लिश, लाइसेंस करने पर भी आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।