तकनीकी– तकनीकी अब काफी आगे निकल गई है। अब लोग कानो में लीड वाले ईयर फोन लगाना बिल्कुल नही पसन्द करते। क्योंकि अब उन्हें टीडब्ल्यूएस इयरबड्स पसन्द है। लोगो की जरूरत को देखते हुए कई अलग अलग कम्पनियों ने अपने टीडब्ल्यूएस इयरबड्स मार्केट में लॉन्च किए हैं।
वही आज हम आपको कुछ सस्ते टीडब्ल्यूएस इयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको बेहतर एक्सपीरियंस भी देगे ओर आप उन्हें अपने बजट में रहते हुए मार्केट से खरीद पाएंगे।
जाने सस्ते एयर वड्स-
OPPO Enco Buds को अमेजन पर 1599 रुपये में लिस्टेड किया गया है. यह माइक के साथ आता है. यह सिंगल चार्ज में 24 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. साथ ही यह डॉल्बी एटमोस के सपोर्ट के साथ आता है. कॉल्स के दौरान नॉइस कैंसिलेशन, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस का विकल्प दिया गया है. यह ब्लू कलर वेरियंट में आता है.
boAt Airdopes 141 को अमेजन पर 1349 रुपये में लिस्टेड किया गया है. साथ ही इसमें सिंगल चार्ज पर 42 घंटे का प्ले टाइम दिया गया है. यह एक वायरलेस इयरबड्स है. यह वॉटर रेसिस्टेंस और स्मूद टच कंट्रोल के साथ आता है।
Noise Buds VS201 V2 एक ट्रूली वायरलेस इयरबड्स है. यह डुअल इक्वीलाइजर के साथ आता है. इसमें 14 घंटे का प्ले टाइम मिलता है. साथ ही यह फुल टच कंट्रोल्स के साथ आता है. इसमें 14 घंटे का प्ले टाइम और टच कंट्रोल्स दिए गए हैं.
Noise Buds VS402 अमेजन पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 1699 रुपये है. इसेमं 35 घंटे का प्ले टाइम, इंस्टाचार्ज, क्वाड माइक और हाइपर सिंक और लो लेटेंसी का फीचर दिया गया है. यह ब्रीथिंग एलईडी लाइट्स के साथ आता है.