tech-news

How To Disable Android Phone App Auto Update: अगर आपका भी बिना इस्तेमाल खत्म हो रहा है डेटा, तो स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग

×

How To Disable Android Phone App Auto Update: अगर आपका भी बिना इस्तेमाल खत्म हो रहा है डेटा, तो स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग

Share this article
How To Disable Android Phone App Auto Update: अगर आपका भी बिना इस्तेमाल खत्म हो रहा है डेटा, तो स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग
Stik playstation, gambar berasal pexels

How To Disable Android Phone App Auto Update: स्मार्ट फोन आज हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं हम अपने ज्यादातर काम के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। लेकिन कई बार हम सभी देखते हैं कि हम अपने स्मार्टफोन में न वीडियो देखते हैं, न कुछ सर्च करते हैं लेकिन हमारा पूरा डेटा खत्म हो जाता है। डेटा खत्म होता है तो हमारी टेंशन बढ़ने लगती है कि बिना उपयोग के ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपना डेटा फ़ालतू में खर्च होने से बचा सकते हैं। 

बदलें अपने प्ले स्टोर की सेटिंग- 

Advertisement
Full post

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप एप्स को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर का उपयोग करते हैं। जब आप एप डाउनलोड करते हैं तो यह आपके फोन में ऑटो अपडेट होते हैं। ऑटो अपडेट की वजह से आपके फोन का डेटा जल्दी खत्म होने लगता है। लेकिन अगर आप अपने प्ले स्टोर की सेटिंग बदल देते हैं तो आपका डेटा खत्म होने से बच सकता है। 

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को खोलना पड़ेगा। 

प्ले स्टोर को खोलने के बाद आपको प्रोफ़ाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नेटवर्क का ऑप्शन आएगा। 

नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऑटो अपडेट के ऑप्शन पर जाएंगे। 

यहाँ आपको वाईफाई और डिसेबल ऑटो अपडेट का विकल्प दिखेगा। 

आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनकर अपने मोबाइल डेटा को फजूल में खर्च होने से बचा सकते हैं। 

war ukraina rusia
tech-news

How To Disable Android Phone App Auto Update: अगर आपका भी बिना इस्तेमाल खत्म हो रहा है डेटा, तो स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग