WhatsApp जितना सहूलियत भरा होता जा रहा है। उतना ही ये आपके लिए खतरा भी उत्पन्न कर रहा है। कोई भी ऐप हो सिक्युरिटी की गारेंटी के बिना वो इतना फेमस नहीं हो सकता। इसमें कोई दोराय नहीं है कि WhatsApp लोगों की कई कसौटियों पर खड़ा उतरता है। लेकिन इन दिनों व्हाट्सप्प पर काफी फॉर्ड होते दिख रहे हैं। ऐसा WhatsApp की नई सुविधा WhatsApp Pay के आने के बाद से ज्यादा हो रहा है।
इसी कड़ी में सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक नए स्कैम के बारे में बताया है जो हैकर्स को एक साधारण फोन कॉल का उपयोग करके व्हाट्सएप यूजर्स के अकाउंट पर कंट्रोल प्रदान कर देता है। इस नए स्कैम को क्लाउडसेक के संस्थापक और सीईओ राहुल ससी ने लाइमलाइट पर रखा है। इसकी पुष्टि साइबर हमलों को लेकर कार्यरत एक AI कंपनी ने भी की है।
जानिए कैसे हो सकता है फोन हैक-
हैकर्स का आपको कॉल आता है तो वो कुछ बताकर यूजर्स को बहला फुसलाकर उन्हें ’67’ या ‘405’ से शुरू होने वाले नंबरों पर कॉल करने को बोलते है। यह आपको मेस्सज या अन्य तरीकों से भी बहला सकते हैं जैसे नौकरी, लकी ड्रा या कोई भी लालच। ऐसे में अगर आप उनके बताए गए नंबर्स को डायल कर देते हैं तो आपका whatsApp एकाउंट हैक हो जाता है। और हैकर्स सेकंड के भीतर आपके अकाउंट पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लेते हैं।
CloudSEK के संस्थापक ने समझाया, इन नंबरों का इस्तेमाल रिलायंस जियो और एयरटेल में कॉल फॉरवर्ड की रिक्वेस्ट होता है। इस प्रकार हैकर्स आपको कुछ झांसा देकर अपने नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करा लेते हैं और आपके WhatsApp नंबर से लॉगिन करके कॉल के माध्यम से एक OTP मिलता है उसे भी मंगवा लेते हैं। ऐसे में न आप कुछ जान पाएंगे और न कर सकेंगे और आपका पूरा एक्सेस हैकर्स को मिल जाएगा।
अच्छा होगा कि आप किसी भी अनजान कॉल को रिसीव न करें और अगर कोई कॉल आता है और आपको फेक प्रॉमिस करता है तो आप उसे ब्लॉक करके उसकी रिपोर्ट कर दें।