img

डेस्क। Huawei ने अपना नया फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन Pocket S चीन में लॉन्च किया है। वहीं नया फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुई कंपनी के पहले फोल्डेबल फ्लिप फोन P50 से ज्यादा सस्ता भी है। नए हुवावे पॉकेट एस में 6.9 इंच फुलएचडी+ फोल्डेबल फ्लेक्सिबल स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 का है। वहीं इस हैंडसेट में 1.04 इंच AMOLED एक्सटर्नल स्क्रीन भी दिया गया है।
हुवावे पॉकेट एस को ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर, मिंट ग्रीन, पिंक, प्रिमरोज़ गोल्ड और आइस क्रिस्टल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है वहीं इसके अलावा फोन में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरे भी दिया गया हैं। 
इसके अलावा हुवावे पॉकेट एस में 6.9 इंच (2790 x 1188 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले भी दी गई है। वहीं स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ का है। इसका डिस्प्ले 1.07 बिलियन तक कलर भी प्रोड्यूस करता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 4G मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया हुआ है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 642L GPU bhi मौजुद है।
हुवावे पॉकेट एस में 8 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। स्टोरेज को NM मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं फोन HarmonyOS 3.0 कैटिगिरी के साथ आता है। 
हुवावे पॉकेट एस में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल True-Chroma प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल, 2.5cm मैक्रो, 10-चैनल मल्टी-स्पेक्ट्रल सेंसर भी दिए गए हैं। 
Huawei Pocket S Price
हुवावे पॉकेट एस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5988 युआन (करीब 68,010 रुपये) भी है, वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6488 युआन (करीब 73,700 रुपये) है। 
यह फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध भी है और इसकी बिक्री 10 नवंबर से शुरू जाएगी। वहीं 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की बिक्री दिसंबर से शुरू हो जाएगी।