img

डेस्क। टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को अपनी ब्रांड वैल्यू को मजबूत करते हुए हीरो एडी (Hero Eddy) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत, 72000 है। हीरो इलेक्ट्रिक ने ये भी साफ किया है कि आने वाला स्कूटर ई2डब्ल्यू के साथ आएगा जो बहुत कंफर्टेब्ल होगा। यह आपकी कम दूरी वालीं सभी यात्राओं की आवश्यकता को पूरा करने में कारगर है।

मौजूद है ये स्पेशल फीचर-

Hero Eddy में फाइंड माई बाइक, ई-लॉक, लार्ज बूट स्पेस, फॉलो मी हेडलैम्प्स और रिवर्स मोड जैसी खूबियां हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो रंगों ; पीला (Yellow) और हल्का नीला (Light blue) में आएगा और इसके लिए किसी लाइसेंस या पंजीकरण की अनिवार्यता नहीं है। 

मिली जानकारी के अनुसार; कंपनी हीरो एडी के साथ कई तरह की ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए जल्द ही इंडियन मार्किट को अपने अलग-अलग वेरिएंट्स से भरने की तैयारी में है। 

हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजाल ने कहा कि हम हीरो एडी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। यह जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ आ रही है। हमें विश्वास है कि हीरो एड्डी स्कूटर आने वाले समय में एक अच्छे विकल्प के रूप में शामिल होगा।