img

तकनीकी- अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और बार-बार स्टोरेज फुल होने को लेकर आप परेशान हैं। तो आज हम आपको एक ऐसा आइडिया बताने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन की स्टोरेज को रिलीज कर सकते हैं और अपने फोन में स्टोरेज की समस्या से निजात पा सकते हैं और आपके फोन की स्पीड पुनः नए जैसी हो सकती है।

जानें कैसे करें स्टोरेज रिलीज-

कलियर App Cache-

कई बार हमारे फोन में कैच फाइल स्टोर हो जाती है। जिसके बारे में हमें बोध नहीं होता है। वहीं अगर हम अपने फोन की कैच फाइल को समय -समय पर डिलीट करते रहते हैं। तो हमारे फोन की स्टोरेज ठीक रहती है और हमारे फोन की स्टोरेज खाली रहती है व फोन की स्पीड बेहतर बनी रहती है।

Cloud Storage –

अगर आपके फोन की स्टोरेज बार-बार फुल हो जाती है। आप अपने फोटो और वीडियो को संरक्षित नहीं रख पाते हैं। आप काफी परेशान होने लगते हैं। तो आप अपनी फाइल्स को Cloud Storage में ट्रांसफर करके अपना फोन खाली रख सकते हैं। आप इसके लिए गूगल स्टोरेज का भी उपयोग कर सकते हैं।

 बेकार Apps-

कई बार हमारे फोन ने ऐसे apps हम डाउनलोड कर लेते हैं। जिनका हमारे लिए कोई उपयोग नहीं होता है। हम उन apps को रेगुलर यूज भी नहीं करते हैं लेकिन यह apps हमारे फोन का स्टोरेज भरते रहते हैं। आपको अगर स्टोरेज की समस्या है तो आप अपने फोन से बिना इस्तेमाल किए जाने वाले apps को हटा सकते हैं। इससे आपके फोन की मेमोरी खाली होगी।