तकनीकी– दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एक मजेदार ईस्टर एग पेश किया है. अगर आप गूगल पर NASA DART लिखकर सर्च करेंगे तो स्क्रीन पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का DART स्पेसक्रॉफ्ट उड़ता हुआ नजर आएगा. बड़ी बात यह है कि इसके आते ही एक धमाका होगा और आपकी स्क्रीन टेढ़ी हो जाएगी.
यूजर्स को धमाके से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सब एनिमेशन के जरिए होगा. दरअसल, नासा के DART स्पेसक्रॉफ्ट ने अपना मिशन सफलतापूर्वक खत्म किया है. मिशन की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने ये ईस्टर एग पेश किया है.
गूगल की शानदार ट्रिक का मजा लेने के लिए यूजर्स को गूगल NASA DART लिखकर सर्च करना है. NASA DART को सर्च करते ही स्क्रीन पर एक स्पेसक्रॉफ्ट उड़ता हुआ नजर आएगा.
यह बाईं और से आते हुए दायीं तरफ जाएगा. इसके बाद इसमें एनिमेशन के जरिए धमाका होगा. धमाका होते ही आपकी स्क्रीन एक तरफ झुक जाएगी. यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे आपकी डिवाइस को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
DART मिशन ना केवल नासा के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. यह दुनिया का पहला मिशन है, जिसमें स्पेस की पृथ्वी की सुरक्षा के लिए पहली बार प्लेनेटरी डिफेंस सिस्टम को आजमाया गया.
27 सितंबर को DART स्पेसक्रॉफ्ट से टक्कर होने पर Dimorphos नामक उल्कापिंड का खात्मा किया गया है. Dimorphos से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं था लेकिन नासा ने परीक्षण के लिए इस मिशन को अंजाम दिया.
प्लेनेटरी डिफेंस सिस्टम को ‘काइनेटिक इम्पैक्टर’ प्रणाली कहा जाता है. इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में मौजूद खतरनाक उल्कापिंडो से स्पेसक्रॉफ्ट की टक्कर कराकर उन्हें ध्वस्त करना है.
अंतरिक्ष में कुछ उल्कापिंड ऐसे होते हैं, जो पृथ्वी से टकराने के लिए धरती की ओर बढ़ते है. नासा के DART मिशन की तरह ऐसे उल्कापिंड की तेज रफ्तार स्पेसक्रॉफ्ट से टक्कर कराकर अंतरिक्ष में ही नष्ट किया जा सकता है.